साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में अब तक कई हाई क्वालिटी मुकाबले देखे गए हैं. वहीं हर खेल में खिलाड़ियों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर इवेंट हाउसफुल हो रहा है. ऐसे में बर्मिंघम में होने वाले इस कॉमनवेल्थ गेम्स को काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा. लेकिन इन सबके बीच एक इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. तीसरे दिन साइक्लिंग (Cycling) का एक इवेंट चल रहा था जिसमें सभी साइक्लिस्ट आपस में टकरा गए.
क्रैश के बाद ऑफिशियस प्रवक्ता ने कहा कि, तीन साइक्लिस्ट और दो फैंस का इलाज हो रहा है. इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि फैंस को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन हम सब यही चाहते हैं कि सभी जल्द ठीक हो जाएं और वापस एक्शन में लौटे. हम अपनी मेडिकल टीम का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.