बड़ी खबर: CWG-2022 में हिस्सा लेने गए पाकिस्तान के दो बॉक्सर लापता, देश में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

बड़ी खबर: CWG-2022 में हिस्सा लेने गए पाकिस्तान के दो बॉक्सर लापता, देश में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) खत्म हो चुके हैं जहां सभी देश के एथलीट्स दमदार प्रदर्शन कर अपने- अपने वतन वापस लौट चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान कॉमनेवल्थ गेम्स में उस वक्त सुर्खियों में आया जब भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड तोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया था. लेकिन CWG खत्म होने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर खबरों में है. कारण है पाकिस्तान के दो बॉक्सर्स लापता हो गए हैं. सुलेमान बलोच (Suleman Baloch) और नजीरुल्लाह खान (Nazeerullah Khan) पाकिस्तान के कंटिजेंट से गायब हैं.

4 सदस्य ढूंढेंगे बॉक्सर
पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिएसन को जैसे ही इस बात की खबर लगी एसोसिएशन ने तुरंत इस मामले में अब कमेटी बिठा दी है. पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन का फिलहाल अब तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. जिओसुपरटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 4 सदस्यों वाली कमेटी की कमान मोहम्मद शफीक को दी गई है जो पाकिस्तान हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. वहीं सेक्रेटरी ऑफ आर्मी स्पोर्ट्स डायरेक्टोरेट के कर्नल सदफ अकरम, लेफ्टिनेट कर्नल और पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी मोहम्मद नसीर एजाज तुंग भी इस कमेटी का हिस्सा हैं.

नाश्ता करने के बाद होटल से गायब
सूत्रों के अनुसार बर्मिंघम में पाकिस्तान के एथलीट्स को लंदन के लिए बस पकड़नी थी जो सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर थी. इसके बाद टीम को रात के 9 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरनी थी. ऐसे में टीम के कोच ने होटल मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के कमरों की तलाशी लेने के लिए मैसेज दे दिया था. अंत में सुलेमान और नजीरुल्लाह के बैग मिले लेकिन खिलाड़ी पूरी तरह लापता थे.

 

हंगरी से भी गायब हुआ था एथलीट
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान का युवा स्विमर और 4 बार का नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट फैजान अकबर भी 19वें FINA वर्ल्ड चैंपियनशिप्स से गायब हो गया था. अकबर होटल में आराम कर रहा था लेकिन कुछ समय बाद वो गायब हो गया.