भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्ट इंडीज दौरे के बाद इंग्लैंड में खेलते नज़र आएंगे. उन्होंने लीस्टरशर के साथ डील की है. इसके तहत वे काउंटी चैंपियनशिप दो और रॉयल लंदन कप में खेलते दिखाई देंगे. अजिंक्य रहाणे को जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्ट इंडीज जाना है. यहां पर दो टेस्ट की सीरीज है. इसके बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. रहाणे ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टेस्ट टीम में हाल ही में वापसी की. फिर वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे जहां उन्होंने अच्छी बैटिंग की थी मगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.
रहाणे ने जनवरी में लीस्टरशर से डील की थी. इसके तहत वे आईपीएल 2023 के बाद उसके लिए खेलते. तब आठ फर्स्ट क्लास मैचों और इंग्लैंड के घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में खेलने की बात हुई थी. मगर भारतीय टीम में वापसी के चलते वे जॉइन नहीं कर पाए और पुरानी डील में बदलाव करने पड़े. अब उनके पास जुलाई के आखिर में जाने का समय है. वेस्ट इंडीज से टेस्ट सीरीज 24 जुलाई तक पूरी हो जाएगी.
वेस्ट इंडीज से सीधे इंग्लैंड जाएंगे रहाणे
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा, 'अजिंक्य वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के बाद सीधे इंग्लैंड जाएंगे. वहां पर वे बाकी बचे सीजन के लिए लीस्टरशर से जुड़ेंगे. वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में कम से कम चार काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि वे भारत की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं है.' अगस्त-सितंबर की अवधि में भारत में कोई घरेलू क्रिकेट नहीं है. इस दौरान टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाने के साथ ही एशिया कप में खेलेगी.
दूसरी बार काउंटी खेलेंगे रहाणे
रहाणे दूसरी बार काउंटी खेलने जा रहे हैं. 2019 में वे हैंपशर के लिए खेले थे. तब भारत की वनडे टीम से बाहर किए जाने पर उन्होंने इंग्लैंड जाकर खेलने का फैसला किया था. रहाणे अभी पूरा ध्यान लाल गेंद क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं. इंग्लैंड में खेलने के बाद उनके पास भारत के घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका रहेगा. इनके जरिए वह दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें
Usman Khawaja Century: टीम से निकाला गया, ताने सुने, कहा गया इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता, अब शतक ठोककर फेंक दिया बल्ला
ODI World Cup Qualifiers 2023: 2 विश्व विजेता समेत 10 टीमें वर्ल्ड कप टिकट के लिए भिड़ेंगी, जानिए क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूरी कहानी
IPL 2023 में CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को नहीं मिली Duleep Trophy की टीम में जगह, कहा- हैरानी की बात है