ODI World Cup Qualifiers 2023: 2 विश्व विजेता समेत 10 टीमें वर्ल्ड कप टिकट के लिए भिड़ेंगी, जानिए क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूरी कहानी

ODI World Cup Qualifiers 2023: 2 विश्व विजेता समेत 10 टीमें वर्ल्ड कप टिकट के लिए भिड़ेंगी, जानिए क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूरी कहानी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए आठ टीमें सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं. बाकी दो पॉजीशन के लिए क्वालिफाइंग राउंड की 18 जून से जिम्बाब्वे की शुरुआत हो रही है. इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और जो भारत में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट हासिल करना चाहेंगी. वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में होना है. अब जान लीजिए वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर (Cricket World Cup Qualifiers) में कौनसी टीमें खेल रही हैं, कौनसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और टूर्नामेंट का क्या शेड्यूल है.

 

वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर में कौनसी टीमें खेल रहीं


इस टूर्नामेंट में मेजबान जिम्बाब्वे के साथ वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका, नेपाल, ओमान, नेदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, यूएई, आयरलैंड और अमेरिका खेल रहे हैं. इनमें से वेस्ट इंडीज और श्रीलंका ऐसी टीमें हैं जो वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. मगर अब रैंकिंग में नीचे रहने की वजह से इन्हें क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है. श्रीलंका ने एक तो विंडीज टीम ने दो बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में कुल 34 वनडे खेले जाएंगे. जो दो टीमें सबसे ऊपर रहेंगी वे वर्ल्ड कप में खेलेंगी.

 

वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर किस फॉर्मेट में होगा


10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है. हरेक टीम आपस में राउंड रोबिन फॉर्मेट में एकदूसरे से खेलेंगी. दोनों ग्रुप से तीन-तीन टीमें सुपर-सिक्स में जाएंगी. यहां हर टीम दूसरे ग्रुप से आने वाली टीम से एक-एक मैच खेलेगी. सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जाएंगी. साथ ही वर्ल्ड कप में भी दाखिल हो जाएंगी. फाइनल मुकाबले के नतीजे का इनकी रैंक पर कोई असर नहीं होगा. रैंक सुपर सिक्स के मैचों के बाद तय हो जाएगी.


वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर के किस ग्रुप में कौनसी टीमें हैं

 

ग्रुप ए- नेपाल, नेदरलैंड्स, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे.
ग्रुप बी- आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, यूएई.

 

वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर में खेल रहे देशों की स्क्वॉड

 

आयरलैंड- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जॉश लिटिल, एंडी मैक्ब्रायन, बैरी मैक्कार्थी, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

 

नेपाल- रोहित पॉडेल (कप्तान), कुशल भुर्तल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरे, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम शार्की, ललित राजबंशी, प्रतिश जेसी, अर्जुद सौद, किशोर महतो.

 

नेदरलैंड्स- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डॉड, लोगन वान बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंग्मा, बास डी लीड, नोहा क्रूज, रायन क्लीन, तेजा निदामनुरु, वेस्ली बारेसी, शारिज अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार.

 

ओमान- जिशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास (उपकप्तान), जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, अयान खान, सुरज कुमार, आदिल शफीक, नसीम खुशी, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फयाज बट, जय ओडेड्रा, समय श्रीवास्तव, रफीकुल्लाह.

 

स्कॉटलैंड- रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्ज, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, टॉम मैकइंटोश, क्रिस मैक्ब्राइड, ब्रेंडन मैक्मलन, जॉर्ज मंसी, एड्रियन नील, साफयान शरीफ, क्रिस सोल, हम्जा तनवीर, मार्क वॉट.

 

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिल (उपकप्तान, विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, महीष तीक्षणा, मथिशा पथिराना, दुशन हेमंता.

 

यूएई- मोहम्मद वसीम (कप्तान), इथन डीसूजा, अली नासिर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद.

 

अमेरिका- मोनांक पटेल (कप्तान), एरॉन जोंस (उपकप्तान), अभिषेक पराडकर, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, काइल फिलिप, निसर्ग पटेल, नॉस्तुष केनजिगे, साईतेजा मुक्कमला, सौरभ नेत्रवलकर, शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, उस्मान रफीक.


वेस्ट इंडीज- शे होप (कप्तान), रॉवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक करिया, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड.

 

जिम्बाब्वे- रयान बर्ल, टेंडाई चटारा, क्रेग इर्विन, ब्रेडली इवांस , जॉयलॉर्ड गंबी, ल्यूक जोंग्वे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड न्गारवा, सिकंदर रज़ा, शॉन विलियम्स और टाडिवानाशे मरुमानी.

 

ये भी पढ़ें

Ashes 2023, ENG vs AUS : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को ख्वाजा ने शतक से दिया करारा जवाब, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की दमदार वापसी
Ashes 2023, Stuart Broad, Video : 10 सालों से वॉर्नर पर हावी ब्रॉड, 15वीं बार किया शिकार, गोल्डन डक से लाबुशेन के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

Ranji Trophy में 7 मैच में लिए 50 विकेट, अब Duleep Trophy के लिए सेलेक्शन नहीं, पूछा- क्या पहले कभी ऐसा हुआ