दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के प्रियांश आर्य ने धूम मचा दी. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में लगातार छह छक्के ठोक दिए. उन्होंने 12वें ओवर में मनन भारद्वाज को निशाने पर लिया और लगातार छह छक्के उड़ा दिए. इस टूर्नामेंट में पहली बार है जब किसी बल्लेबाज ने ऐसा किया है. यह डीपीएल का पहला ही सीजन है. प्रियांश ने तूफानी बैटिंग करते हुए 40 गेंद में शतक उड़ा दिया. इससे पहले उन्होंने 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी. इसका मतलब है कि अगले 50 रन उन्होंने 17 गेंद में उड़ा दिए.
उन्होंने और आयुष बडोनी ने मिलकर नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इन दोनों ने मनमर्जी से चौके-छक्के उड़ाए. प्रियांश आखिरी ओवर में आउट हुए. उनका विकेट सोलंकी को मिला. प्रियांश 49 गेंद में 10 चौकों व इतने ही छक्कों से 120 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनके व बडोनी के बीच 286 रन की साझेदारी हुई. बडोनी ने इस मुकाबले में 165 रन की पारी खेली. उन्होंने 55 गेंद का सामना किया और आठ चौके व 19 छक्के लगाए. इस तरह से उन्होंने किसी भी टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
प्रियांश आर्य ने कैसे लगाए छह छक्के
प्रियांश और सार्थक रे ओपनर के तौर पर उतरे थे. लेकिन साउथ दिल्ली ने पहला विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया. सार्थक 11 रन बनाने के बाद सिद्धार्थ सोलंकी का शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद प्रियांश और बडोनी ने मिलकर अलग ही खेल दिखाया. दोनों ने आठ ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. 15वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पूरा हुआ. प्रियांश ने इस दौरान पहला सिक्स लॉन्ग ऑफ पर लगाया. अगले तीन सिक्स लॉन्ग ऑन पर आए तो पांचवां सिक्स गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारा. आखिरी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स के लिए भेजकर छह छक्के पूरे किए.
ये भी पढ़ें