Deodhar Trophy 2023: साउथ जोन ने देवधर ट्रॉफी 2023 में शानदार सफर जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की. उसने कप्तान मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन के अर्धशतक से रविवार (30 जुलाई) को ईस्ट जोन को पांच विकेट से हरा दिया. अग्रवाल (84) और सुदर्शन (53) ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की जिससे साउथ जोन ने 230 रन के लक्ष्य को 44.2 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाकर हासिल कर लिया. अग्रवाल ने 88 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि सुदर्शन की 57 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. इन दोनों के आउट होने के बाद एन जगदीशन (32) और रोहित रायुडू (नाबाद 24) ने साउथ जोन की जीत सुनिश्चित की.
इससे पहले वासुकी कौशिक (37 रन पर तीन विकेट), विदवत कवरप्पा (40 रन पर दो विकेट) और विजयकुमार विशाक (62 रन पर एक विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने मिलकर छह विकेट चटकाए ईस्ट जोन की टीम 46 ओवर में 229 रन पर आउट हो गई. साई किशोर (45 रन पर तीन विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (41 रन पर एक विकेट) की स्पिन जोड़ी ने बाकी चार विकेट हासिल किए.
ईस्ट जोन को विराट सिंह (49) और सुभ्रांशु सेनापति (44) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम का मिडिल ऑर्डर हालांकि ढह गया जिसके बाद आकाश दीप (44) और मुख्तार हुसैन (33) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आकाश ने अपनी पारी में तीन चौके व चार छक्के लगाए तो मुख्तार ने दो चौके व तीन छक्के उड़ाए.
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव को बार-बार फेल होने पर क्यों वनडे में मिल रहा मौका? राहुल द्रविड़ ने कह दी यह बात