Deodhar Trophy : हार्दिक पंड्या की टीम के स्टार बल्लेबाज ने ठोका शतक, 132 रनों की पारी से साउथ जोन को सेंट्रल जोन पर दिलाई जीत

Deodhar Trophy : हार्दिक पंड्या की टीम के स्टार बल्लेबाज ने ठोका शतक, 132 रनों की पारी से साउथ जोन को सेंट्रल जोन पर दिलाई जीत

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में तूफानी शतक जड़ डाला. साई ने साउथ जोन से खेलते हुए 262 रनों के टारगेट में 136 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के से 132 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 48.2 ओवरों में तीन विकेट पर 262 रन बनाने के साथ 7 विकेट से सेंट्रल जोन को हार का स्वाद चखाया. अब देवधर ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन का सामना ईस्ट जोन से होगा.

 

261 रन ही बना सकी थी सेंट्रल जोन 


पुडुचेरी के मैदान में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में साउथ जोन के गेंदबाजों ने 46 रन पर दो विकेट चटका डाले थे. जिसके बाद नंबर तीन पर खेलने वाले यश दुबे ने 99 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 77 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में 22 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के से 38 रन शिवम मावी ने भी बनाए. जिससे सेंट्रल जोन की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 261 रन बनाए. साउथ जोन के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मोहित रेडकर ने लिए.

 

साई ने खेली 132 रनों की पारी 


262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले शून्य पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. जिसके बाद नंबर तीन पर आने वाले साई सुदर्शन ने अकेले दमपर मैच जिता डाला. साई ने 136 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के से 132 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ जोन ने 48.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाने के साथ मैच को अपने नाम कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : रोहित-कोहली के 'Playing XI' से बाहर होने पर दिलचस्प आंकड़ा आया सामने, पिछले 2 साल के वाकये हैरान कर देंगे

Asian Games के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, सुनील छेत्री सहित इन 22 खिलाड़ियों को मिली जगह