IND vs WI : रोहित-कोहली के 'Playing XI' से बाहर होने पर दिलचस्प आंकड़ा आया सामने, पिछले 2 साल के वाकये हैरान कर देंगे

IND vs WI : रोहित-कोहली के 'Playing XI' से बाहर होने पर दिलचस्प आंकड़ा आया सामने, पिछले 2 साल के वाकये हैरान कर देंगे

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला त्रिनिदाद में जारी है. दूसरे वनडे मुकाबले के बाद जब तीसरे वनडे के लिए फिर से टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया. उसके बाद सोशल मीडिया में फैंस ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े करते हुए ट्रोल कर डाला. जबकि दूसरी तरफ एक हैरान कर देने वाला आंकडा सामने आया है. जिससे ये तस्वीर साफ़ हो जाती है कि टीम मैनेजमेंट ने पिछले तीन सालों में कितने अधिक वनडे मैचों में रोहित और कोहली को दूर रखा है.

 

17 मैच मिस कर चुके हैं रोहित-कोहली 


रोहित शर्मा को जहां आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी करनी है. वहीं विराट कोहली टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार हैं. इन दोनों को जहां वर्ल्ड कप के लिए अधिक से अधिक मैच खेलने के लिए दिए जाने चाहिए. वहीं टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने युवाओं को आजमाने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे के बाद तीसरे वनडे मैच से बाहर रखा है. इस तरह लगातार दूसरी बार जहां रोहित और कोहली भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं. वहीं पिछले तीन सालों में बात करें तो ये दोनों साल 2021 से लेकर अभी तक 17 वनडे मैच टीम इंडिया के लिए मिस कर चुके हैं. जो कि भारत के आगामी वर्ल्ड कप 2023 मिशन के लिए शुभ संकेत नजर नहीं आ रहा है.

 

पिछले दशक में नहीं खेले सिर्फ 12 वनडे मैच 


वहीं साल 2011 से लेकर 2020 तक की बात करें तो इन 10 सालों में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिर्फ 12 वनडे मैच ही मिस किए थे. जबकि इस दशक के दो सालों में ही दोनों बल्लेबाज इससे अधिक वनडे मैच मिस कर चुके हैं. अब टीम इंडिया को अगर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाना है तो रोहित और कोहली को अपनी तूफानी फॉर्म हासिल करने के लिए अधिक से अधिक मैच खेलने के लिए देने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा
कपिल देव के टीम इंडिया को घमंडी बताने पर रवींद्र जडेजा का पलटवार, बोले- किसी ने अपनी जगह फिक्स नहीं मानी, जब हम हारते हैं…