देवधर ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल की धमाकेदार पारी, 1 रन से शतक से चूके, 25 ओवरों में ही बना डाले 208 रन, 9 विकेट से जीत

देवधर ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल की धमाकेदार पारी, 1 रन से शतक से चूके, 25 ओवरों में ही बना डाले 208 रन, 9 विकेट से जीत

देवधर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हो चुकी है. पुडुचेरी में खेले गए तीसरे मुकाबले में वेस्ट जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 149 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मात दे दी. नॉर्थ ईस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 207 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में वेस्ट जोन के दोनों ओपनिंग बैटर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 25.1 ओवरों में ही जीत दिला दी. वेस्ट जोन ने 208 रन बनाए और 1 विकेट गंवाकर मैच पर 149 रन से कब्जा कर लिया. टीम के दोनों ओपनर्स यानी की प्रियांक पांचाल और हार्किव देसाई ने कमाल की बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी.

 

पाचांल- हार्विक ने दिलाई जीत


प्रियांक पांचाल ने 69 गेंद पर नाबाद 99 रन ठोके. ये राउंड रॉबिन लीग मैच था. गुजरात के बल्लेबाज पांचाल को बेहद शांत होकर खेलने के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बल्लेबाज ने वेस्ट जोन के खिलाफ तेजी से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में कुल 7 छक्के जड़े. उनके ओपनिंग पार्टनर हार्विक देसाई ने भी कप्तान का भरपूर साथ दिया और 14 चौकों की मदद से 71 गेंद पर 85 रन ठोके. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 21.1 ओवरों में 167 रन की साझेदारी हुई. पांचाल ने अपने लिस्ट ए करियर का 20वां अर्धशतक ठोका. जबकि हार्विक ने लिस्ट ए करियर का 5वां अर्धशतक ठोका. पांचाल गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.


पाचांल के बल्ले से सभी 7 छक्के डीप मिड विकेट और लॉन्ग ऑन पर आए. नॉर्थ ईस्ट जोन की तरफ से जिस गेंदबाज को सबसे ज्यादा रन पड़े वो इम्लिवती लेमतुर रहे. इस गेंदबाज को 4 ओवरों में 47 रन पड़े. हालांकि जीत का श्रेय वेस्ट जोन के गेंदबाजों को भी जाता है. क्योंकि नागासवाला ने 7 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा मुंबई के लेफ्ट स्पिनर शम्स मुलानी से 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.

 

पहले बल्लेबाजी करने आई नॉर्थ ईस्टन जोन के ओपनर अनूप अहलावात 6 रन बनाकर चलते बने. ओपनर निलेश लामिछने ने 22, जेहू एंडरसन ने 22 रन बनाए. हालांकि इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पा रहा था और एक समय टीम का स्कोर 104 रन पर 5 विकेट हो गए थे. 36वें ओवर तक टीम ने 144 के स्कोर पर 7 और फिर अंत में पूरी टीम ऑलआउट हो गई. अंत में रेक्स राजकुमार के 23, पाल्जोर तमांग ने 29, इम्लिवती लेमतुर ने 38 रन बनाकर टीम की लाज बचाई. 

 

ये भी पढ़ें:

NCA में ऋषभ पंत ने दिया था गुरु मंत्र, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में की टी20 जैसी बल्लेबाजी, मैच के बाद इशान किशन का बड़ा खुलासा

मुसीबत में पड़ सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बांग्लादेश के खिलाफ विवाद के बाद मिल सकती है कड़ी सजा