Deodhar Trophy 2023: वेंकटेश अय्यर की टीम को लगातार तीन हार के बाद मिली पहली जीत, 8 बॉलर्स आजमाकर हासिल की कामयाबी

Deodhar Trophy 2023: वेंकटेश अय्यर की टीम को लगातार तीन हार के बाद मिली पहली जीत, 8 बॉलर्स आजमाकर हासिल की कामयाबी

Deodhar Trophy 2023: स्पिनरों की उम्दा गेंदबाजी के बाद शिवम चौधरी और यश दुबे के अर्धशतक से सेंट्रल जोन ने रविवार (30 जुलाई) को देवधर ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में नॉर्थईस्ट को आठ विकेट से हरा दिया. सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और नॉर्थईस्ट को 49 ओवर में 164 रन पर ढेर कर दिया. सेंट्रल जोन ने इसके बाद शिवम (85) और यश (72) के बीच दूसरे विकेट की 153 रन की साझेदारी की बदौलत 33 ओवर दो विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की. चौधरी ने 90 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे जबकि दुबे की 91 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.

 

सेंट्रल जोन की चार मैच में यह पहली जीत है और छह टीमों के टूर्नामेंट में टीम चौथे स्थान पर चल रही है. नॉर्थईस्ट की टीम लगातार चार हार के साथ पांचवें स्थान पर है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थईस्ट की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. टीम ने छठे ओवर में 17 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए. नॉर्थईस्ट की ओर से कामशा यांगफो (35) शीर्ष स्कोर रही. आशीष थापा (31), रेक्स सिंह (27) और एल केशांगबम (24) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.  

 

सेंट्रल जोन ने आजमाए 8 बॉलर

 

आदित्य सरवते (19 रन देकर तीन विकेट), सारांश जैन (39 रन देकर दो विकेट), यश कोठारी (चार रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (34 रन पर एक विकेट) की चौकड़ी ने मिलकर आठ विकेट चटकाए. शिवम मावी (19 रन पर एक विकेट) और यश ठाकुर (15 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. सेंट्रल जोन के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने आठ गेंदबाज आजमाए और इनमें से छह को विकेट मिले.

 

इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने ओपनर यश कोठारी को पारी की दूसरी ही गेंद पर गंवा दिया. कोठारी लगातार दूसरे मुकाबले में खाता खोलने में नाकाम रहे. मगर इसके बाद शिवम और यश ने मोर्चा संभाला और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. जब टीम लक्ष्य से 13 रन दूर थी तब दुबे आउट हुए. 
 

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव को बार-बार फेल होने पर क्यों वनडे में मिल रहा मौका? राहुल द्रविड़ ने कह दी यह बात

Hardik Pandya : 'मैं कछुआ हूं ना की खरगोश...', वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद वर्ल्ड कप को लेकर हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा ?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह से 6 छक्के खाने की बुरी याद पर दिया जवाब, बोले- अच्छा रहता वह घटना न होती, उसने मुझे लड़ाकू बनाया