Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में राजस्थान से आने वाले मानव सुथार ने स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. मानव ने पहली पारी में एक तो दूसरी पारी में सात विकेट लेकर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी को हार की तरफ धकेल दिया. जिससे ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी ने चार विकेट से मैच को अपने नाम किया तो अब सुथार ने अपनी गेंदबाजी का बड़ा राज खोला.
मानव सुथार ने क्या कहा ?
इंडिया-सी के लिए दलीप ट्रॉफी के मैच में आठ विकेट लेने वाले लेग स्पिनर मानव सुथार ने कहा,
मैं हमेशा यही मानता हूं कि शुरुआत में आप जब भी गेंदबाजी करते हैं तो आपको वैसी ही गेंदबाजी करनी होती है, जैसी गेंदबाजी के लिए आप जाने जाते हैं. फिर इसके बाद धीरे-धीरे आपको पता लगता है कि इस विकेट पर कौन सी लेंथ सही रहेगी. आप विरोधी टीम के गेंदबाजों को भी देखते हैं. वह किस तरह की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं. इससे काफी मदद मिलती है. दूसरी पारी में तीन से चार ओवर के बाद ही मुझे पता चल गया था कि पिच के रफ पैचेस (खुरदरी जगह) से मदद मिलने वाली है.इसलिए मैंने उसी जगह पर गेंदबाजी करने का प्रयास किया.
मानव की गेंदबाजी से हारी इंडिया-डी
वहीं मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी की टीम पहली पारी में 164 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी की टीम 168 रन ही बना सकी और सिर्फ चार रन की बढ़त ले सकी थी. इसके बाद मानव सुथार ने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर अय्यर की टीम को 236 रन पर समेट दिया. इसके बाद 233 रनों के लक्ष्य इंडिया-सी ने छह विकेट के नुकसान पर हासिल किया और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.