2025 ICC Champions Trophy : पाकिस्तान के पास अगले साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की आधिकारिक तौरपर मेजबानी है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जहां अपने सभी घरेलू स्टेडियम्स के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा ठोकते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जानी है.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के जियो न्यूज़ से बातचीत में कहा,
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएगी, हम बीसीसीआई सचिव के संपर्क में हैं. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली बाकी टीमों के बोर्ड के साथ भी बातचीत भी जारी है.
ये भी पढ़ें :-