विराट और धोनी के करीबियों की हालत पतली, 20 साल के गेंदबाज ने सरेंडर करने पर किया मजबूर

विराट और धोनी के करीबियों की हालत पतली, 20 साल के गेंदबाज ने सरेंडर करने पर किया मजबूर
आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली और एमएस धोनी (File Photo- getty)

Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी में फेल

आकिब खान ने लगातार दो गेंदों पर किया शिकार

विराट कोहली और एमएस धोनी के करीबियों की दलीप ट्रॉफी 2024 में हालत पतली हो गई है. कोहली और धोनी के साथ आईपीएल खेलने वाले बल्‍लेबाजों ने 20 साल के गेंदबाज के आगे अपने घुटने टेक दिए हैं. एमएस धोनी ने जिस खिलाड़ी को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जिम्‍मेदारी सौंपी, वो दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहा. धोनी की सीएसके के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ और कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार 20 साल के गेंदबाज आकिब खान के जाल में फंस गए. 

 

आकिब ने अपने ओवर की लगातार दो गेंदों पर धोनी और कोहली के करीबियों को पवेलियन भेज दिया. दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले गायकवाड़ की अगुआई वाली इंडिया सी की टीम इंडिया ए के खिलाफ मैदान पर उतरी. इंडिया ए ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 297 रन बनाए. जवाब में इंडिया सी की शुरुआत बेहद खराब रही. इंडिया सी ने अपने शुरुआती दो विकेट लगातार दो गेंदों पर गंवा दिए. कप्‍तान गायकवाड़ के रूप में इंडिया सी को 7.1 ओवर में 29 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा. गायकवाड़ को 17 रन पर आकिब ने आउट किया. 

 

हैट्रिक से चूके आकिब

 

इंडिया सी की टीम इस झटके से बाहर निकल पाती, उससे पहले ही अगली गेंद पर आकिब ने गायकवाड़ के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए पाटीदार को गोल्‍डन डक कर दिया. इंडिया सी ने 29 रन पर अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए. हालांकि आकिब हैट्रिक से चूक गए. पाटीदार के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर इशान किशन आए थे, जिन्‍होंने आकिब की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी. 

 

इशान भी ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 11 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए. आकिब ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए. कप्‍तान गायकवाड़, पाटीदार के अलावा उन्‍होंने सलामी बल्‍लेबाज साई सुदर्शन का भी विकेट लिया. सुदर्शन 51 गेंदों पर महज 17 रन बना पाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ की टीम में शामिल हुआ उनका करीबी दोस्‍त, IPL 2025 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने किया बड़ा ऐलान

Ashwin, IND vs BAN : अश्विन के शतक की उनके पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, दिनेश कार्तिक ने बताई अंदर की बात

Akash Deep : आकाश दीप ने 2 गेंद पर घातक गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल हुए खुश, देखें Video