राहुल द्रविड़ की टीम में शामिल हुआ उनका करीबी दोस्‍त, IPL 2025 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने किया बड़ा ऐलान

राहुल द्रविड़ की टीम में शामिल हुआ उनका करीबी दोस्‍त, IPL 2025 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने किया बड़ा ऐलान
राहुल द्रविड़ के साथ विक्रम राठौड़

Story Highlights:

विक्रम राठौड़ राजस्‍थान रॉयल्‍स के बैटिंग कोच बने

राहुल द्रविड़ ने राठौड़ का किया स्‍वागत

राहुल द्रविड़ की टीम में उनका करीबी दोस्‍त शामिल हो गया है. आईपीएल 2025 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बड़ा ऐलान किया है. राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर भारत को इसी साल टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले विक्रम राठौड़ राजस्‍थान रॉयल्‍स के नए बैटिंग कोच बन गए हैं. फ्रेंचाइज ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. द्रविड़ और विक्रम राठौड़ एक बार फिर साथ काम करते हुए नजर आएंगे. बीते दिनों राजस्‍थान रॉयल्‍स के द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया था. द्रविड़ की नियुक्ति के तुरंत बाद राठौड़ भी फ्रेंचाइज से जुड़ गए हैं.  

कई घरेलू और इंटरनेशनल टीमों को कोचिंग देने वाले विक्रम राठौड़ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. वो राहुल द्रविड़ के साथ फिर काम करने के लिए काफी रोमांचित हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashwin, IND vs BAN : अश्विन के शतक की उनके पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, दिनेश कार्तिक ने बताई अंदर की बात

Akash Deep : आकाश दीप ने 2 गेंद पर घातक गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल हुए खुश, देखें Video

IND vs BAN : अश्विन के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, हसन महमूद ने पांच विकेट हॉल लेकर रचा इतिहास