बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, धमाकेदार बल्लेबाज फिट होकर टीम में लौटा

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, धमाकेदार बल्लेबाज फिट होकर टीम में लौटा
टीम इंडिया के लिए एक मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

IND vs BAN : सूर्यकुमार यादव की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी

IND vs BAN : दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आए सूर्यकुमार यादव

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान में जारी है. जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा. इस बीच भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई और टेस्ट टीम इंडिया में वापसी कवायद में जुटे टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की रेड बॉल क्रिकेट में फिर से वापसी हो गई है. वह अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेल सके हैं.


सूर्यकुमार यादव को सरफराज खान की जगह मिली 


दरअसल, श्रीलंका दौरे पर ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के संकेत दे दिए थे. इसके लिए वह मुंबई टीम के साथ बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरे लेकिन उनके हाथ में चोट आ गई. इस इंजरी के चलते ही सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के पहले और दूसरे राउंड के मैचों से बाहर हो गए थे. सूर्यकुमार को पहले इंडिया-सी की टीम में रखा गया था. लेकिन बाद में बाहर होने के बाद अब उनको अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-बी में सरफराज खान की जगह शामिल किया गया है. सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की टीम इंडिया का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.


टीम इंडिया में वापसी को बेताब सूर्यकुमार यादव 


वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-बी की प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड का मुकाबला खेलने मैदान में उतरे. इंडिया-बी का तीसरे मैच में लगातार दो मैच हारकर आने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी इंडिया-डी से मुकाबला जारी है. इस मैच में खबर लिखे जाने तक अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए थे. जबकि अय्यर एक बार फिर शून्य पर चलते बने. अब 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 5628 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव बल्ले से दमदार आगाज करके भविष्य में टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant vs Litton Das : 'भाई मुझे क्यों मार रहा है ', ऋषभ पंत बीच मैदान में बांग्लादेशी विकेटकीपर से भिड़े तो मचा हंगामा, VIDEO आया सामने