IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान में जारी है. जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा. इस बीच भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई और टेस्ट टीम इंडिया में वापसी कवायद में जुटे टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की रेड बॉल क्रिकेट में फिर से वापसी हो गई है. वह अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेल सके हैं.
टीम इंडिया में वापसी को बेताब सूर्यकुमार यादव
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-बी की प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड का मुकाबला खेलने मैदान में उतरे. इंडिया-बी का तीसरे मैच में लगातार दो मैच हारकर आने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी इंडिया-डी से मुकाबला जारी है. इस मैच में खबर लिखे जाने तक अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए थे. जबकि अय्यर एक बार फिर शून्य पर चलते बने. अब 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 5628 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव बल्ले से दमदार आगाज करके भविष्य में टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-