इंग्लैंड ए महिला क्रिकेट टीम ने भारत ए टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. इसी वॉन्ग की धमाकेदार बैटिंग से इंग्लिश टीम ने सात गेंद बाकी रहते 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाली वॉन्ग ने 15 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 35 रन की विस्फोटक पारी खेली. इंग्लैंड को आखिरी 16 गेंद में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे लेकिन यह रन केवल नौ गेंद के अंदर ही बन गए. इससे पहले भारत ने ओपनर उमा चेट्री (26) और कनिका आहूजा (27) के दम पर नौ विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस्टी गॉर्डन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए.
भारत और इंग्लैंड की महिला ए टीमों के बीच तीन मैच की सीरीज है. दो मैच के बाद मामला 1-1 की बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहला मैच तीन रन से जीता था. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाना है.
इंग्लैंड को मिली अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च स्कोरर ग्रेस स्क्रीवंस रहीं जिन्होंने 39 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने पहले विकेट के लिए मैया बूशियर के साथ 38 रन की साझेदारी की. बूशियर ने तीन चौकों व एक छक्के से 27 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तानी मीन्नू मणि ने उन्हें चलता किया. श्रेयंका पाटिल ने फिर कमाल की बॉलिंग करते हुए हॉली आर्मिटेज (13) को बोल्ड किया. मणि ने फिर स्क्रीवंस को विकेट के पीछे कैच कराया. आउट होने से पहले इंग्लिश ओपनर ने पांच चौके लगाए. जी दिव्या के शानदार कैच ने मैडी विलियर्स (4) को वापस भेजा तो जिंतिमणि कलिता ने फ्रेया कैंप से निजात दिलाई. इससे लगा कि भारत पहले मैच की तरह इस बार भी बाजी मार लेगा.
वॉन्ग के इरादे अलग थे. उन्होंने दो चौके लगाकर इंग्लैंड को मुकाबले में जिंदा रखा. लेकिन श्रेयंका के शानदार थ्रो के चलते चार्ली डीन (10) 18वें ओवर में आउट हो गई. वॉन्ग ने अपने आखिरी 23 रन केवल सात गेंद में उड़ा दिए. उन्होंने काश्वी गौतम को 19वें ओवर में दो चौके व एक छक्का लगाया.
भारतीय पारी में क्या हुआ
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में पारी का आगाज किया. पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था. चेट्री ने तूफानी रन जोड़े और तीन चौकों व एक छक्के से 14 गेंद में 26 रन बनाए. वह वॉन्ग की शिकार बनीं. महिका गौर ने वृंदा दिनेश (4) को रवाना किया. पंजाब से आने वाली कनिका आहूजा ने 14 गेंद में 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन भारत ने मिडिल ऑर्डर में नियमित अंतराल में विकेट गंवाए इससे टीम 150 से पहले ही रुक गई.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, IPL में काटा बवाल, जानें कौन है टीम इंडिया में पहली बार शामिल होने वाला ये जांबाज ?
IND vs AUS 4th T20I : रायपुर के मैदान का बकाया 3.16 करोड़ रुपये का बिजली बिल, रात के अंधेरे में कैसे होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच? सामने आई ये बड़ी अपडेट
Exclusive: विराट कोहली का भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना मुश्किल, BCCI जल्द लेगा बड़ा फैसला