IND vs ENG : टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारत आने वाली इंग्लैंड लायंस की टीम में हुए शामिल

IND vs ENG : टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारत आने वाली इंग्लैंड लायंस की टीम में हुए शामिल
दिनेश कार्तिक

Story Highlights:

इंग्लैंड लायंस की टीम से जुड़े दिनेश कार्तिक

इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होगी सीरीज

भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पहली बार कोचिंग स्टाफ में काम करते नजर आएंगे. भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions) की टीम ने कार्तिक को भारत की पिचों पर सफलता दिलाने के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. कार्तिक 9 दिन के लिए इंग्लैंड की बी टीम के साथ बैटिंग कंसल्टेंट के तौरपर काम करते नजर आएंगे.

अभी तक कमेंट्री कर रहे थे कार्तिक 


अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान साल 2007 और साल 2018 में टीम इंडिया के साथ कार्तिक इंग्लैंड दौरे पर जा चुके हैं. जबकि इंग्लैंड में होने वाले साल 2019 वर्ल्ड कप में भी वह टीम इंडिया को हिस्सा थे. इसके बाद स्काई स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री करने वाले कार्तिक अब इंग्लैंड लायंस टीम के डगआउट में नजर आएंगे.

बल्लेबाजी में करेंगे मदद 


कार्तिक अब भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड लायंस टीम के हेड कोच नील कीलेन और फुल टाइम असिस्टेंट रिचर्ड डॉसन और कार्ल हॉपकिंसन के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम करेंगे. उनका प्रमुख कार्य इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय पिच पर बैटिंग करने में मदद प्रदान करने का रहेगा. कार्तिक की सलाह से इंग्लैंड लायंस की टीम भारतीय गेंदबाजों को जवाब देना चाहेगी.


इंग्लैंड लायंस का भारत दौरा :-

 

17-20 जनवरी, पहला चार दिवसीय मैच, इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, अहमदाबाद 
24-27 जनवरी, दूसरा चार दिवसीय मैच, इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, अहमदाबाद 
01-04 फरवरी, तीसरा चार दिवसीय मैच, इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, अहमदाबाद 

 

इंग्लैंड लायंस टीम :- जोश बोहनोन (कप्तान), केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कारसे, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लॉज़, एलेक्स लीज़, डैन मूसली, कैलम पार्किंसन, मैट पॉट्स, ओली प्राइस, जेम्स रेव और ओली रॉबिन्सन.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के नाम का किया खुलासा, मोहाली टी20 में दिखेगा जलवा

एक साल बाद टीम में लौटे रोहित-विराट अफगानिस्तान सीरीज के बाद अगले 5 महीने तक नहीं खेलेंगे T20I मैच, जानिए क्यों

0, 40, 2, 26, 9, 6*, 6, 3...,T20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय कप्‍तान की ऐसी हालत, 9 मैचों में 92 रन भी मुश्किल से बने