India A vs England Lions: भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों को सिर्फ 152 रनों पर किया ढेर, अब रिंकू सिंह पर टिकी नजरें

India A vs England Lions: भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों को सिर्फ 152 रनों पर किया ढेर, अब रिंकू सिंह पर टिकी नजरें
इंग्लैंड लायंस के खिलाड़ी और मैच के दौरान फील्डिंग करते रिंकू सिंह (फोटो क्रेडिट - ट्विटर))

Highlights:

India A vs England Lions, 2nd unofficial Test : 152 रन पर सिमटी इंग्लैंड लायंस की टीमIndia A vs England Lions, 2nd unofficial Test : इंडिया-ए के लिए अब रिंकू सिंह पर होंगी नजरें

India A vs England Lions, 2nd unofficial Test : इंग्लैंड लायंस की टीम को दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन इंडिया-ए के गेंदबाजों ने जमकर मजा चखाया. पहले टेस्ट मैच में 553 रनों का विशाल स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड लायंस की टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज 152 रन पर ही सिमट गई. इंडिया-ए के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. अब इंडिया-ए के लिए बल्लेबाजी में सभी फैंस की नजरें रिंकू सिंह (Rinku Singh) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी. जो दमदार प्रदर्शन से टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दावा ठोकना चाहेंगे.


152 पर सिमटी इंग्लैंड लायंस


अहमदाबाद के मैदान में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पिछले मैच में 154 रनों की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स इस बार सिर्फ 48 रन ही बना सके और यश दयाल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि उनके अलावा इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और एक समय 63 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. तभी नंबर तीन पर खेलने वाले ओलिवियर प्राइस 81 गेंदों में सात चौके से 48 रन बनाए. जबकि उनके अलावा अंत में 31 रन गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने बनाए. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम 152 रनों पर ही सिमट गई और इंडिया-ए के लिए 13.4 ओवरों में 46 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट आकाश दीप ने चटकाए. जबकि दो-दो विकेट यश दयाल और वाशिंग्टन सुंदर ने लिए.

 

इंडिया-ए की मजबूत शुरुआत 


अब इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 152 रनों के जवाब में इंडिया-ए के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल ने बहतरीन शुरुआत दिलाई और खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग में 16.3 ओवरों में 64 रन जोड़ डाले थे. अभिमन्यु (24 रन नाबाद) और पडिक्कल (44 रन नाबाद) दोनों क्रीज पर नाबाद बने हुए थे. हालांकि फैंस की नजरें इस मैच में शामिल रिंकू सिंह की बल्लेबाजी पर भी होंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर ये क्या कह दिया, प्रेस कांफ्रेंस में बोले- इन दो लोगों की वजह से नहीं मिले ज्यादा मौके

Rohit Sharma Press Conference : विराट कोहली के टेस्ट से हटने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- यंग खिलाड़ियों को मौका कब मिलेगा?

IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने किया मजबूत प्लेइंग 11 का ऐलान, पहली बार इस स्पिनर को मिली जगह, 5वें नंबर पर खेलेगा सबसे घातक बल्लेबाज