India A vs England Lions, Virat Kohli RCB Team Mate Rajat Patidar Century : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions) की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. जिसमें इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजों ने इंडिया ए के गेंदबाजों को अहमदाबाद के मैदान में जमकर मजा चखाया. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड लायंस ने आठ विकेट के नुकसान पर 553 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर डाली. इसके जवाब में एक समय जब इंडिया-ए के 50 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. तभी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar Century) ने एक छोर संभाला और दूसरे दिन के अंत तक 132 गेंदों में 18 चौके व 5 छक्के से 140 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंडिया-ए की लाज बचा डाली. रजत की पारी से इंडिया-ए ने दूसरे दिन के अंत तक 40 ओवरों में आठ विकेट पर 215 रन बनाए. जबकि उनकी टीम इंग्लैंड लायंस से अभी भी 338 रन पीछे है.
इंग्लैंड ने बनाया 553 रनों का विशाल स्कोर
मैच के पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड लायंस ने कीटन जेनिंग्स की 154 रनों की पारी से तीन विकेट पर 382 रन बना डाले थे. जबकि दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस के कप्तान जोश बोहानन ने भी शतक ठोका और 182 गेंदों में 14 चौके व एक छक्के से 125 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डैन मूसली (68) व नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने वाले जैक कार्सन जब 35 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के से 53 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी इंग्लैंड लायंस के कप्तान जोश बोहानन ने आठ विकेट के नुकसान पर 553 रन का स्कोर होते ही पहली पारी घोषित कर डाली. इंडिया-ए के लिए सबसे अधिक चार विकेट स्पिनर मानव सूथर ने चटकाए.
रजत पाटीदार ने संभाली इंडिया-ए की पारी
553 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंडिया-ए के बल्लेबाज अहमदाबाद की पिच पर टिक नहीं सके और उसके 50 रन के स्कोर तक 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (4), सरफराज खान (4) और केएस भरत (15) जैसे बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर सके. हालांकि इसी बीच RCB के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने एक छोर संभाला व पुछल्ले बल्लेबाज पुलकित नारंग (18) फिर तुषार देशपांडे (23) के साथ इंडिया-ए की पारी को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. तुषार देशपांडे के आउट होने के बाद नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए नवदीप सैनी तीन रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रजत पाटीदार ने 132 गेंदों में 18 चौके और 5 छक्के से 140 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे इंडिया-ए ने दूसरे दिन के अंत तक 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड लायंस के सामने पहली पारी के आधार पर अभी भी इंडिया-ए 338 रनों से पीछे है. इंग्लैंड लायंस के लिए सबसे अधिक चार विकेट तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-