Sachin Tendulkar vs Yuvraj Singh : सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की टीम के बीच एक चैरिटी मैच वन वर्ल्ड बनाम वन फैमली (One World vs One Family) के बीच खेला गया. जिसमें सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली टीम को चार विकेट से हराया. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenulkar) की टीम से खेलने वाले एल्विरो पीटरसन ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे सचिन की टीम ने 181 रनों के टारगेट को 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाने के साथ हासिल कर डाला. सचिन की टीम के लिए अंत में इरफ़ान पठान ने विजयी छक्का भी लगाया.
युवराज की टीम ने बनाए 180 रन
Sachin vs Yuvraj : सचिन तेंदुलकर की टीम से गरजा पीटरसन का बल्ला, युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली 4 विकेट से हारी
Sachin Tendulkar vs Yuvraj Singh : वन वर्ल्ड बनाम वन फैमली (One World vs One Family) के टी20 चैरिटी मैच मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम ने मारी बाजी.

Shubham Pandey
अपडेट:

चैरिटी मैच के दौरान युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर