IND vs ENG, Ashwin : 'आर. अश्विन अगले टेस्ट में संभाले टीम इंडिया की कमान', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG, Ashwin : 'आर. अश्विन अगले टेस्ट में संभाले टीम इंडिया की कमान', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?
इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन

Highlights:

IND vs ENG, Ashwin Team India : अश्विन को मिले कमान संभालने का मौका

IND vs ENG, Ashwin Team India : सुनील गावस्कर ने आखिरी टेस्ट को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG, Ashwin Team India : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट जहां रांची में जारी है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेलेगी. इस टेस्ट मैच के साथ ही अश्विन भी अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. जिसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अश्विन के लिए एक बेहद ही शानदार प्लान सुझाया है.

 

 

अश्विन संभाले कमान 

 

सुनील गावस्कर ने अश्विन के 100वें टेस्ट मैच को स्पेशल बनाने के लिए जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,

 

भारत मेरे हिसाब से 26 फरवरी को जीत हासिल कर लेगा और इसके बाद टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेलेगी. मुझे इसको लेकर विश्वास है कि रोहित शर्मा धर्मशाला टेस्ट मैच में अश्विन को कमान संभालने का मौका देंगे. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक जो भी किया है, उसे देखते हुए ये ख़ास सम्मान होगा.

 

वहीं गावस्कर के इस प्लान का अश्विन ने भी जवाब देते हुए कहा,

 

सनी भाई (सुनील गावस्कर) आप काफी उदार दिल के व्यक्ति हैं. इसके लिए आपका मैं काफी आभारी हूं और मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए अभी तक के पलों का आनंद ले रहा हूं. ये सफर जितना लंबा होगा मुझे उतनी ही ख़ुशी होगी.  

 

अश्विन ने चटकाए 5 विकेट 


मालुम हो कि रांची के मैदान में अश्विन अभी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं. जिसमें इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेकर उन्होंने धमाल मचा डाला. अश्विन के 5 विकेट और कुलदीप यादव के 4 विकेट से भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 145 पर समेट दिया. जिससे भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला और उसे टेस्ट सीरीज जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं.

 

ये भी पढ़े :- 

Ranji Trophy Quarter Final : चेतेश्वर पुजारा की डिफेंडिंग चैंपियन टीम को पारी और 33 रन से रौंदकर तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

वीरेंद्र सहवाग ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए सरफराज पर साधा निशाना, मच गया हंगामा, देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला