इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ रांची टेस्ट की पिच को देखकर दंग है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस पिच पर किस तरह का खेल देखने को मिलेगा. बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से खेला जाएगा. रांची में साढ़े चार साल बाद टेस्ट मैच हो रहा है. इससे पहले दो यहां दो टेस्ट हुए हैं और एक ड्रॉ रहा तो दूसरा भारत ने जीता. लेकिन इस पिच पर रन काफी बनते हैं.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार स्टोक्स ने कहा, ‘यह देखने में दिलचस्प लग रही है. मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं. मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी. ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से अलग दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.’
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर दरारें नज़र आ रही हैं. पिच की प्रकृति के कारण इंग्लैंड को प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने में भी देर हुई. मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन का टीम में जगह बनाना तय है लेकिन अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि शोएब बशीर के रूप में चौथा स्पिनर रखना है या डैन लॉरेंस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज. लॉरेंस उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं. स्टोक्स ने कहा, ‘रॉबिनसन के पास अविश्वसनीय कौशल है जिससे वह दुनिया में कहीं भी सफल गेंदबाज बन सकता है. इंग्लैंड में हमने देखा कि वह बेहद कुशल गेंदबाज है लेकिन पाकिस्तान में हमने उसमें इससे भी अधिक कुछ देखा.’
स्टोक्स चौथे टेस्ट में करेंगे बॉलिंग
माना जा रहा है कि स्टोक्स चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं. इस बारे में इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘मेरा घुटना गेंदबाजी करने के लिए बेहतर स्थिति में है. उस 20 मिनट के बैरियर को पार करना अच्छा है जिस पर अभी मैं काम कर रहा हूं. यह थोड़ा सख्त है लेकिन हम अभी इंतजार करेंगे.’
ये भी पढ़ें
Shreyas iyer Fitness: श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने के लिए चोट का बनाया बहाना! NCA बोला- वो तो फिट हैं
KL Rahul के फिट नहीं होने पर बैटिंग कोच ने दिया फैंस का दिल तोड़ने वाला जवाब, बोले- मुझे नहीं पता वह...
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो की खराब फॉर्म पर एकमत नहीं इंग्लैंड! आमने-सामने आए ब्रेंडन मैक्कलम और एलिस्टर कुक