IND vs ENG, Ben Stokes : रांची के मैदान में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने पांच विकेट की जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा भी जमा डाला. इंग्लैंड की बल्लेबाजी में पहली पारी में शतक जड़ने वाले जो रूट ही जहां भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक सके. वहीं रांची की पिच पर तीसरे दिन ध्रुव जुरेल ने जहां 90 रन की पारी खेली. इसके बाद अश्विन (5 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) ने मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 145 रन पर समेट दिया था. जिससे इंग्लैंड को रांची टेस्ट मैच में हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. अब भारत के खिलाफ भारत में सीरीज हार के बाद बेन स्टोक्स का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.
ये काफी शानदार टेस्ट मैच था और स्कोरबोर्ड से आप मैच को जज नहीं कर सकते हैं. मैं अपनी टीम के स्पिनर्स को भी क्रेडिट देना चाहता हूं क्योंकि उन्हें टेस्ट करियर की शुरुआत में ही ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है. मुझे ज्यादा गर्व तो नहीं है लेकिन मैं ऐसा ही व्यक्ति हूं जो अपनी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह की स्थिति में अवसर बनाने की सलाह देता है. रूट ने शानदार पारी खेली और आलोचना करना सही नहीं है.
भारत ने 5 विकेट से दर्ज की जीत
बेन स्टोक्स ने रांची टेस्ट मैच में आगे हार के पीछे की वजह तीसरे दिन को माना. जब अश्विन और कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के 9 विकेट चटकाए जबकि एक विकेट जडेजा ने लिया. भारतीय स्पिनर की तिकड़ी के आगे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन ही बना सकी और उसने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (55) के बाद शुभमन गिल (52 रन नाबाद) और ध्रुव जुरेल (39 रन नाबाद) की पारी से 61 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार
IND vs ENG: Virat Kohli का भारत की जीत पर पहला रिएक्शन, रोहित शर्मा एंड कंपनी की तारीफ में कहे ये तीन खास शब्द