IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार
बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG: बेन स्टोक्स को अपनी कप्तानी में पहली बार सीरीज में हार मिली है

IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार लगातार तीन मैच गंवाए हैं

Ben Stokes Captaincy: टीम इंडिया ने राचीं टेस्ट पर कब्जा कर वो कर दिखाया है जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी. भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों के बैजबॉल की तो पोल खोली ही, इसके अलावा बेन स्टोक्स की कप्तानी का भी सारा लेखा- जोखा सामने ला दिया. टीम इंडिया ने रांची टेस्ट पर 5 विकेट से कब्जा कर सीरीज भी जीत ली है. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने जब से इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली है तब से पहली बार ऐसा हो रहा है जब इंग्लैंड को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार मिली है.

स्टोक्स की कप्तानी की खुली पोल


बेन स्टोक्स ने साल 2022 में जो रूट को टेस्ट कप्तान के तौर पर रिप्लेस किया था और टीम के नए कप्तान बने थे. इसके बाद से अब तक बेन स्टोक्स 23 टेस्ट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसमें स्टोक्स को 14 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली है. वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक किसी भी टेस्ट सीरीज लगातार तीन मैच नहीं गंवाए थे. लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है.

22 महीने और 23 टेस्ट के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम को टेस्ट सीरीज में हार मिली है.

2022न्यूजीलैंड3-0जीत
2022साउथ अफ्रीका2-1जीत
2023पाकिस्तान3-0जीत
2023न्यूजीलैंड1-1ड्रॉ
2023आयरलैंड1-0जीत
2023ऑस्ट्रेलिया2-2ड्रॉ
2023भारत3-1हार

 

 

 

मैच की बात करें तो भारत को चौथे टेस्ट में 192 रन का लक्ष्य मिला था. ऐसे में रांची की क्रैक भरी पिच पर दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. लेकिन रोहित शर्मा के 55, यशस्वी जायसवाल के 37 और अंत में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच 72 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करवा दिया. शुभमन गिल ने 52 रन बनाए. वहीं ध्रुव जुरेल ने 39 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में कुल 353 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 307 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 145 रन बनाए और टीम इंडिया ने 192 रन बनाकर मैच पर कब्जा कर लिया.

 

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

IND vs ENG: रांची में चमका 'शुभ-ध्रुव तारा', टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ इंग्लैंड को सुंघाई जमीन

Ishan Kishan Update: हार्दिक पंड्या की टीम से इशान किशन बाहर! दूसरी टीम से जुड़ने पर आई बड़ी अपडेट