BCCI का बड़ा ऐलान, बढ़ाई जाएगी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी, एक मैच के मिलेंगे इतने पैसे

BCCI का बड़ा ऐलान, बढ़ाई जाएगी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी, एक मैच के मिलेंगे इतने पैसे
बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

BCCI: टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाई जा सकती है

BCCI: आईपीएल 2024 के बाद बोर्ड ये फैसला सुना सकता है

भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के लिए बेहद बड़ी खबर है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टेस्ट खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ने वाली है. इसके अलावा, बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों को एक सीजन में हर टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर बोनस देने पर भी विचार कर रहा है. बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में टी20 क्रिकेट को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. वहीं कुछ ने रणजी के भी कई सारे मुकाबले मिस किए थे.

 

इशान किशन ने हाल ही में रणजी मैच छोड़ा था

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के लिए खुद को फिट रखने के लिए खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ये बदलाव कर सकता है. इशान किशन ने बीसीसीआई के आदेश के बावजूद झारखंड के लिए रेड बॉल फॉर्मेट छोड़ने का फैसला किया था. यही हाल श्रेयस अय्यर का भी था, जो रणजी सीजन के चल रहे क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए थे.

 

एक टेस्ट के लिए मिलते हैं 15 लाख


बता दें कि दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने के बाद से इशान किशन ब्रेक पर हैं. वह आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी करेंगे. अय्यर भी आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे, जहां वह कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करेंगे. उम्मीद है कि बीसीसीआई आईपीएल के बाद फीस बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है. भारतीय खिलाड़ियों को हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए की मैच फीस मिलती है. 2016 में उनकी सैलरी दोगुनी कर दी गई थी. ऐसे में अब बोर्ड टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की ये रकम और ज्यादा कर सकता है.

 

वहीं खिलाड़ियों की मैच फीस प्रति वनडे 6 लाख रुपए और टी20 के लिए 3 लाख मिलते हैं. मैच फीस के अलावा, खिलाड़ियों को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड के अनुसार सालाना वेतन भी मिलता है.

 

रोहित शर्मा भी दे चुके हैं टेस्ट क्रिकेट को लेकर मैसेज


बता दें कि जहां बीसीसीआई टेस्ट खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने रेड बॉल फॉर्मेट को छोड़ने वाले खिलाड़ियों को खास मैसेज दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद रोहित ने कहा कि, "जिन खिलाड़ियों में भूख है, जो खिलाड़ी यहां रुकना और प्रदर्शन करना चाहते हैं और कठिन परिस्थितियों में खेलना चाहते हैं, हम उन्हें प्राथमिकता देंगे. रोहित ने साफ कर दिया है कि अगर आपके अंदर क्रिकेट को लेकर भूख है तो ही आप टेस्ट क्रिकेट खेलो वरना कोई फायदा नहीं.


ये भी पढ़ें:

Hanuma Vihari: क्या आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आकर हनुमा विहारी खोलेंगे आंध्र क्रिकेट की पोल, जानें क्या है पूरा मामला

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को WTC चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास, इस वजह से नहीं मिल पाएगा फेयरवेल मैच

World Cup हीरो मोहम्मद शमी की सर्जरी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पोस्ट शेयर कर कहा, खुद के पैरों...