IND vs ENG Test: टीम इंडिया में 'रनों का राजकुमार' शामिल, 4 मैच में ठोक चुका है 556 रन, केएल राहुल की ली जगह

IND vs ENG Test: टीम इंडिया में 'रनों का राजकुमार' शामिल, 4 मैच में ठोक चुका है 556 रन, केएल राहुल की ली जगह
देवदत्त पडिक्कल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

Highlights:

केएल राहुल फिटनेस टेस्ट में फेल होने के चलते IND vs ENG के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए.

केएल राहुल दूसरा टेस्ट भी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की खबर है. केएल राहुल राजकोट टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. वे फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. बताया जाता है कि उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया जाएगा. 23 साल का बाएं हाथ का यह बल्लेबाज भी राहुल की तरह कर्नाटक से आता है. हालिया समय में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया और वे जोरदार फॉर्म में हैं. रणजी ट्रॉफी के वर्तमान एडिशन में वे चार मैच में तीन शतकों से 556 रन बना चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट में भी उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी की थी. एक मुकाबले में उन्होंने 65 व 21 तो दूसरे में 105 रन की शतकीय पारी खेल थी.

 

 

देवदत्त पडिक्कल पहली बार टेस्ट टीम में शामिल

 

देवदत्त पडिक्कल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे. हालांकि वे दो टी20 इंटरनेशनल टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. 2021 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने ये मुकाबले खेले थे. 23 साल के पडिक्कल टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. वे अभी नंबर तीन पर खेलते हैं. ऐसे में जरूरत पड़ने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर तीन या चार पर बैटिंग के लिए उतार सकता है. पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ 2 फरवरी को खत्म हुए मुकाबले में 151 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मैच देखने के लिए मैदान में मौजूद थे.

 

 

पडिक्कल रणजी में बने रन मशीन

 

पडिक्कल ने इस रणजी सीजन में सबसे पहले पंजाब के खिलाफ 193 रन बनाए थे. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है. इसके बाद गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए थे. रणजी सीजन के बीच उन्हें इंडिया ए में चुना गया. यहां पर भी उन्होंने रन बरसाए और भारतीय टीम को 2-0 से जीत हासिल करने में मदद की. पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ 151 रन उड़ाने के बाद कहा था कि वह किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए सहज हैं. वे ओपन भी कर सकते हैं तो मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं.

 

पडिक्कल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 मुकाबले खेले हैं जिनमें 44.54 की औसत से 2227 रन हैं. इस फॉर्मेट में छह सेंचुरी और 12 फिफ्टी वे लगा चुके हैं. 

 

IND vs ENG के लिए भारत की अपडेटेड टेस्ट स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.

 

ये भी पढ़ें

4 गेंद में 4 विकेट लेकर मचाई धूम, IPL में 4 टीमों के लिए 6 साल में 7 मैच खेलने वाले बॉलर का करिश्मा, देखिए Video
IND vs ENG: इंग्‍लैंड की टीम मौज-मस्‍ती करके तीसरे टेस्‍ट के लिए पहुंची राजकोट, विशाखापतनम हार के बाद एक भी दिन नहीं की प्रैक्टिस
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का रहा हिस्सा, मुंबई को पहली बार IPL Final में पहुंचाया