Dhruv Jurel Salute celebration : ध्रुव जुरेल ने फिफ्टी जड़ने के बाद क्यों सैल्यूट से किया सेलिब्रेशन? अब खोला पिता से जुड़ा बड़ा राज

Dhruv Jurel Salute celebration : ध्रुव जुरेल ने फिफ्टी जड़ने के बाद क्यों सैल्यूट से किया सेलिब्रेशन? अब खोला पिता से जुड़ा बड़ा राज
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद सैल्यूट करते ध्रुव जुरेल

Highlights:

Dhruv Jurel Salute celebration : ध्रुव जुरेल ने खेली 90 रनों की पारीDhruv Jurel Salute celebration : ध्रुव जुरेल ने सैल्यूट सेलिब्रेशन पर क्या कहा ?

IND vs ENG, Dhruv Jurel Salute celebration : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरे मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने फिफ्टी जड़ने के बाद सैल्यूट सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. अब भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 90 रन की पारी खेलने के बाद जुरेल ने सैल्यूट सेलिब्रेशन क्यों किया. इसके पीछे की वजह भी बता डाली.


पिता के लिए किया सेलिब्रेशन


दरअसल, ध्रुव जुरेल के पिता पिता नेम सिंह भारतीय आर्मी में दौरान कार्यरत थे, जब भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 की कारगिल जंग हुई थी. इस जंग में जुरेल के पिता ने भी भारत के लिए मोर्चा संभाला था. ऐसे में उनके योगदान को याद करते हुए जुरेल ने 90 रन की पारी खेलने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

कल रात को मेरी पिता जी से बात हुए थी तो उन्होंने इशारे में कहा कि कम से कम एक सैल्यूट तो दिखा दे. क्योंकि तुम तो अक्सर सैल्यूट करते रहते हो. इसलिए ये सेलिब्रेशन मेरे पिता के लिए था.


जुरेल ने अपने पिता जी की इसी बात को ध्यान में रखते हुए जब टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी तो मैदान में सैल्यूट सेलिब्रेशन किया. जुरेल ने आगे कहा,

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy Quarter Final : चेतेश्वर पुजारा की डिफेंडिंग चैंपियन टीम को पारी और 33 रन से रौंदकर तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

वीरेंद्र सहवाग ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए सरफराज पर साधा निशाना, मच गया हंगामा, देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला