Dhruv Jurel Video : ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे पैनी नजर से किया कमाल, अश्विन को 5 विकेट हॉल दिलाने में सब कुछ झोंक दिया, BCCI ने शेयर किया Video

Dhruv Jurel Video : ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे पैनी नजर से किया कमाल, अश्विन को 5 विकेट हॉल दिलाने में सब कुछ झोंक दिया, BCCI ने शेयर किया Video
इंग्लैंड के सामने विकेट के पीछे से कैच लेते ध्रुव जुरेल

Highlights:

IND vs ENG, Dhruv Jurel Video : ध्रुव जुरेल ने लपका बेहतरीन कैच

IND vs ENG, Dhruv Jurel Video : जुरेल की कैच से अश्विन ने लिया 5 विकेट हॉल

IND vs ENG, Dhruv Jurel Video : रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन ध्रुल जुरेल पूरी तरह से छाए रहे. जुरेल ने पहले बल्लेबाजी में जहां 90 रनों की बेहतरीन पारी से टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. उसके बाद विकेटकीपिंग में भी ऐसा कमाल किया कि बीसीसीआई ने भी उनका वीडियो शेयर कर डाला. जुरेल ने अश्विन की गेंद पर कीपिंग में एक बेहतरीन कैच लपका, जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी जहां 145 रन पर सिमटी. वहीं अश्विन का इस कैच से पांच विकेट हॉल भी कंप्लीट हुआ.  


जुरेल ने लपका बेहतरीन कैच 


दरअसल, इंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. तभी उसके145 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पारी के 54वें ओवर में पहले ही चार विकेट ले चुके अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन के सामने बल्लेबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन के बल्ले का गेंद ने किनारा लिया और ध्रुव जुरेल ने गेंद पर पैनी नजर बनाए रखते हुए बेहतरीन कैच लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

जीत से 152 रन दूर भारत 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने ध्रुव जुरेल की 90 रनों की पारी से 307 रन बनाए. जबकि अश्विन के पांच विकेट हॉल और कुलदीप यादव के चार विकेट की कहर बरपाती गेंदबाजी से इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमट गई. जिससे भारत को चेज करने के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला और उसने तीसरे दिन की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 40 रन बना डाले. जिससे भारत अब रांची टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ 152 रन दूर रह गया है.

ये भी पढ़ें :- 

Dhruv Jurel Salute celebration : ध्रुव जुरेल ने फिफ्टी जड़ने के बाद क्यों सैल्यूट से किया सेलिब्रेशन? अब खोला पिता से जुड़ा बड़ा राज

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

वीरेंद्र सहवाग ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए सरफराज पर साधा निशाना, मच गया हंगामा, देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला