IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज ने टीम इंडिया को विशाखापतनम टेस्ट में दी धमकी, बोले- हम कुछ भी कर सकते हैं

IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज ने टीम इंडिया को विशाखापतनम टेस्ट में दी धमकी, बोले- हम कुछ भी कर सकते हैं
जैक क्रॉली ने विशाखापतनम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाए.

Highlights:

IND vs ENG 2nd Test: भारत दूसरे दिन के खेल तक विशाखापतनम टेस्ट में 171 रन से आगे है.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड विशाखापतनम टेस्ट की पहली पारी में 253 रन पर सिमट गया था.

IND vs ENG 2nd Test 2024: इंग्लैंड ने विशाखापतनम टेस्ट को भारतीय क्रिकेट टीम को चेतावनी दी है. उसका कहना है कि वे चौथी पारी में कितना भी लक्ष्य हो उसे हासिल कर सकते हैं. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 171 रन से आगे है. उसकी पहली पारी 396 रन तक चली थी. यशस्वी जायसवाल ने उसके लिए 209 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर ही सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेते हुए मेहमान टीम को सस्ते में ढेर कर दिया. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 190 रन से पिछड़ने के बाद भी जीत हासिल कर तूफान ला दिया था. इससे पहले 2022 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की चौथी पारी में 378 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल किया था. हालांकि भारत में इतना बड़ा लक्ष्य चौथी पारी में हासिल करना बहुत मुश्किल रहता है.

 

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली का कहना है कि उनकी बैटिंग इस तरह की है कि वे कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हम ज्यादा दूर का नहीं सोचते. अभी फोकस कल सुबह और खुद पर है. पिछले सप्ताह हमने ऐसा ही किया था. अगर आप पूरे मैच को देखेंगे तो हम एक समय पर एक सेशन को देखते हैं. कभी कभी तो उससे भी कम को सोचते हैं. हम फिर से यही करेंगे और मुझे लगता है कि इससे हमें सबसे अच्छा मौका मिलता है. हमें लगता है कि हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं और हम पहले ऐसा कर चुके हैं.'

 

क्रॉली ने बुमराह के लिए क्या कहा

 

क्रॉली विशाखापतनम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज थे. उन्होंने 78 गेंद में 76 रन बनाए थे. उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट की पिच हैदराबाद की तुलना में काफी बेहतर है और जसप्रीत बुमराह के शानदार खेल ने अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा, 'बुमराह ने अविश्वसनीय रूप से बढ़िया बॉलिंग की. यह पिछले सप्ताह के मैच से बढ़िया विकेट लगा. यहां ज्यादा टर्न नहीं है. लेकिन आपको कई बार कहना होता है कि इन परिस्थतियों में यह जबरदस्त स्पैल था. उसके (बुमराह) पास रफ्तार है, बदलाव है, वह दोनों तरफ स्विंग करा सकता है लेकिन रिवर्स स्विंग सामान्य स्विंग से काफी बाद में होती है. यह सामान्य स्विंग से ज्यादा मुश्किल रहती है.'

 

क्रॉली बोले- हैदराबाद से बेहतर है विशाखापतनम की पिच


क्रॉली का कहना है कि विशाखापतनम की पिच में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चिंत नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह पिछले सप्ताह की तरह नहीं टूट रही. मुझे नहीं लगता कि यह पिछले सप्ताह की तरह होगी जहां काफी टर्न था. यह तय है कि अभी से ज्यादा गेंद टर्न होगी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि चौथी पारी में पिच ज्यादा पेचीदा होगी.'

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG 2024: जसप्रीत बुमराह के 5 स्पैल, 2 असहाय बल्लेबाज, रोहित शर्मा का एक इशारा और इंग्लैंड की बैटिंग के परखच्चे उड़े
गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद कही जोरदार बात, बोले- ज्यादा चढ़ाओ मत...
जसप्रीत बुमराह के आगे जहीर खान - मोहम्मद शमी के आंकड़े पड़े छोटे, अब निशाने पर इस दिग्गज का रिकॉर्ड