India vs England, First Test Funny Video : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन एक बेहद ही मजेदार वीडियो जमकर वायरल हुआ. जिसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) से अनजाने में एक भारी गलती हुई और वह थ्रो को कलेक्ट करते समय स्टंप्स से टकराते हुए मैदान में जा गिरे. उनकी इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और खुद उनकी ही टीम इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी फोक्स को गिरता देख हंसने लगे.
बेन फोक्स हुए धड़ाम
दरअसल, 246 रन पर सिमटने के बाद इंग्लैंड की टीम फील्डिंग करने आई. भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान में तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी रोहित शर्मा ने लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लिया. इस पर बाउंड्री में फील्डिंग करने वाले ओली पोप ने विकेटकीपर बेन फोक्स के पास थ्रो किया तो वह गेंद में नजर बनाए रखते हुए सीधा स्टंप्स से जा टकराए और मैदान में गिर पड़े. फोक्स के इस तरह गिरने पर ना सिर्फ मैदान में मौजूद फैंस बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हंसते नजर आए.
यशस्वी जायसवाल के विस्फोटक तेवर
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पर नजर डालें तो भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बिना सकी. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 70 रनों की पारी उनके कप्तान बेन स्टोक्स ही खेल सके. जिससे इंग्लैंड की टीम 246 रन पर सिमट गई और भारत के लिए आर. अश्विन (3 विकेट), रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और अक्षर पटेल (2 विकेट) ने कहर बरपा डाला. इंग्लैंड को समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल दिन के अंत तक 76 रन बनाकर शुभमन गिल (14) के साथ क्रीज पर बने हुए हैं. जिससे टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर पहले दिन के अंत तक 119 रन बना डाले. लेकिन इंग्लैंड से वह अभी भी पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!