ICC Team India Ranking Update : भारत ने जैसे ही इंग्लैंड की टीम को धमर्शाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रन से हराया. ठीक उसी पल बीसीसीआई ने जहां भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम का ऐलान कर डाला. वहीं अब आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड के बाद जब रैंकिंग में अपडेट जारी किया तो टीम इंडिया को एक और खुशखबरी मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया 4-1 से सीरीज जीतने के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम बन गई और उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम से बादशाहत को छीना. जबकि टेस्ट में नंबर वन बनते ही अब टीम इंडिया सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर वन पर है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीनी बादशाहत
आईसीसी रैकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन पर काबिज थी. मगर भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह धोने के बाद कुल 122 अंक के साथ टॉप पर कब्जा जमा डाला. जबकि 117 अंक के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे और 111 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. इसके बाद 101 अंकों के साथ न्यूजीलैंड और 99 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के अलावा टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में 121 अंक के साथ पहले स्थान पर तो 266 अंक के साथ टी20 रैंकिंग में भी भारत नंबर वन बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :-