Sports News, March 10 : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड को धर्मशाला के मैदान में पारी और 64 रन से धो डाला. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से कब्ज़ा जमाया. जबकि इसके बाद बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंसेंटिव स्कीम का भी ऐलान कर डाला. वहीं दूसरी तरफ 10 मार्च से रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ तो चलिए जानत हैं 10 मार्च यानि रविवार के दिन खेलों की टॉप-10 ट्रेंडिंग ख़बरें :-
भारत ने इंग्लैंड को धोया
टेस्ट टीम इंडिया ने रोहित शर्मा ओर शुभमन गिल के शतकों के बाद अश्विन के 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल से भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला के मैदान में पारी और 64 रनों से बुरी तरह धो डाला. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा जमाया.
अश्विन ने 100वें टेस्ट मैच में कुंबले को पछाड़ा
अश्विन ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 36वां पांच विकेट हॉल बना. इसके साथ ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक पांच विकेट हॉल लेने वाले वह पहले भारतीय बन गए. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले (35 बार 5 विकेट हॉल) को पछाड़ डाला.
बीसीसीआई ने लांच की इंसेंटिव स्कीम
धर्मशाला में जीत के बाद बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों को ईनाम दिया. बीसीसीआई की टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम के तहत बात करें तो अगर एक सीजन में 9 टेस्ट मैच खेले जाते हैं तो चार या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर 50 प्रतिशत यानि 9 टेस्ट मैचों में से पांच या छह मैच खेलते हैं तो उन्हें 30 लाख प्रति मैच के हिसाब से इंसेंटिव मिलेगा. इसके अलावा पांच से छह मैच तक बिना प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए बेच पर रहते हैं तो 15 लाख प्रति मैच के हिसाब से इंसेंटिव मिलेगा. इसके साथ ही अगर कोई खिलाड़ी 9 मैचों में से 75 प्रतिशत मैच यानि 7 या उससे अधिक खेलता है तो उसे प्रति मैच 45 लाख रुपये इंसेंटिव मिलेगा और नॉन प्लेइंग इलेवन में 7 मैच तक टीम में रहता है तो उसे 22.5 लाख प्रति मैच इंसेंटिव के तौरपर मिलेंगे. ये स्कीम साल 2022-23 सीजन से लागू हो चुकी है.
बेन स्टोक्स ने बताई बैजबॉल की परिभाषा
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बैजबॉल का सही मकसद बताते हुए कहा कि मीडिया ने बैजबॉल का नाम दिया है. अब हर कोई चाहता है कि ये क्या है और इसका सही मायने में मकसद क्या है. मेरे हिसाब से इसका सही मतलब है बेहतर खिलाड़ी बनाना. हार और असफलता के बावजूद हम इस पर टिके रहेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि ये हमें इस स्तर से और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करेगा. मेरे ख्याल से भारत दौरे पर हमें कई चीजें सही भी की है.
कोई पैसे के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहेगा
राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की इंसेंटिव स्कीम पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरे हिसाब से ये इंसेंटिव नहीं बल्कि ईनाम है. अगर आप इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को देखेंगे तो लगता है कि हर कोई टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है. ये सिर्फ इस बात की पहचान है कि टेस्ट क्रिकेट में टिके रहने के लिए आपको क्या करने में सक्षम होना चाहिए. जब आप यहां पर आते हैं तब आपको समझ में अता है कि ये फॉर्मेट कितना कठिन होता है.
रणजी ट्रॉफी का फाइनल
भारत में 10 मार्च से रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है. इसमें 41 बार की चैंपियन मुंबई का सामना विदर्भ से हो रहा है. विदर्भ की टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला और दोनों बार जीत दर्ज की थी. जिसके चलते विदर्भ की टीम अब तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी.
हरमनप्रीत का धमाका
कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 95 रन की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस को वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जायंट्स के सामने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई. हरमनप्रीत ने 48 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. वहीं सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 36 गेंद में 49 रन की पारी खेली. इससे पहले कप्तान बेथ मूनी और डी हेमलता के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जायंट्स ने सात विकेट पर 190 रन बनाये थे लेकिन मुंबई ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
सात्विक-चिराग की जोड़ी का धमाल
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में नंबर एक भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को सीधे गेम में 21-13, 21-16 से हराकर फ्रेंच ओपन में हराकर फाइनल में प्रवेश कर डाला. जबकि मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन का अभियान मौजूदा विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से हारने के बाद समाप्त हो गया. कुनलावुत ने सेमीफाइनल में एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-13, 21-11 से जीत दर्ज की.
जोकोविच की जीत के साथ वापसी
नोवाक जोकोविच ने अलेक्जेंडर वुकिच को 6-2, 5-7, 6-3 से हराकर बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में पांच साल बाद जीत के साथ वापसी की. 24 बार के ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन जोकोविच इस जीत से राफेल नडाल के बाद एटीपी मास्टर्स 1000 सीरीज प्रतियोगिता में 400 मैच जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इंडियन वेल्स में 2019 के बाद पहली बार खेल रहे जोकोविच इस टूर्नामेंट में पांच बार के पूर्व चैंपियन हैं.
सेना ने जीती संतोष ट्रॉफी
सेना ने पीपी शकील के गोल की मदद से गोवा को हराकर सातवां संतोष ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया. दोनों टीमें गोल की कोशिश में जुटी रहीं लेकिन शकील ने 67वें मिनट में सेना के लिए विजयी गोल दागा. दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कई प्रयासों को विफल किया. शफील ने 67वें मिनट में राहुल रामकृष्णन के करीब 25 गज की दूरी से किये गये पास पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 से पहले पंड्या की टीम बनी चैंपियन, फाइनल मुकाबले में RCB के खिलाड़ी की टीम को बुरी तरह हराया