IND vs ENG, 5th test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भारत के लिए डेब्यू किया. इसी के साथ वो इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में डेब्यू करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप ने भी इसी सीरीज में डेब्यू किया था. पडिक्कल को पाटीदार की जगह मौका मिला. पाटीदार इस सीरीज में तीन मैच खेले और तीनों मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ा.
रजत पाटीदार: देवदत्त पडिक्कल को रजत पाटीदार की जगह धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. पाटीदार ने विशाखापतनम में खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही टेस्ट डेब्यू किया था. तीन मैचों में उनका स्कोर 39, 9, 5,0, 17,0 रहा.
सरफराज खान: सरफराज खान को राजकोट टेस्ट यानी सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. डेब्यू मैच में दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी लगाई. पहली पारी में 62 रन और दूसरे पारी में नॉटआउट 68 रन बनाए. हालांकि रांची टेस्ट में वो 14 और 0 ही बना पाए.
आकाशदीप: जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने पर चौथे टेस्ट यानी रांची में आकाशदीप को टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू का मौका मिला. डेब्यू मैच में उन्होंने 83 रन पर तीन विकेट लिए थे. हालांकि धर्मशाला टेस्ट में बुमराह की वापसी होने पर आकाशदीप बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें :-