IND vs ENG सीरीज में 5 प्‍लेयर्स का टीम इंडिया के लिए टेस्‍ट में डेब्‍यू, यहां जानें सभी की पूरी डिटेल्‍स

IND vs ENG सीरीज में 5 प्‍लेयर्स का टीम इंडिया के लिए टेस्‍ट में डेब्‍यू, यहां जानें सभी की पूरी डिटेल्‍स
देवदत्‍त पडिक्‍कल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान, रजत पाटीदार डेब्‍यू कैप के साथ (बाएं से दाएं)

Highlights:

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है 5वां टेस्ट

Dharamsala test: धर्मशाला टेस्‍ट में देवदत्‍त पडिक्‍कल का डेब्‍यू

IND vs ENG, 5th test: भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में देवदत्‍त पडिक्‍कल (Devdutt Padikkal) ने भारत के लिए डेब्‍यू किया. इसी के साथ वो इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सीरीज में डेब्‍यू करने वाले  5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप ने भी इसी सीरीज में डेब्‍यू किया था. पडिक्कल को पाटीदार की जगह मौका मिला. पाटीदार इस सीरीज में तीन मैच खेले और तीनों मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा उन्‍हें टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ा.


देवदत्‍त पडिक्‍कल: देवदत्‍त पडिक्‍कल को धर्मशाला टेस्‍ट में रजत पाटीदार की जगह प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिला. उन्‍होंने धर्मशाला में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया. साल 2021 में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, जिसके बाद अब उन्‍हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला. पडिक्कल ने इस रणजी सीजन में 6 पारी में 92 की औसत से 556 रन ठोके थे. वो कर्नाटक की टीम से अभी तक 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2227 रन बना चुके हैं.

 

रजत पाटीदार: देवदत्‍त पडिक्‍कल को रजत पाटीदार की जगह धर्मशाला टेस्‍ट में डेब्‍यू का मौका मिला. पाटीदार ने विशाखापतनम में खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. तीन मैचों में उनका स्‍कोर  39, 9, 5,0, 17,0 रहा.


सरफराज खान: सरफराज खान को राजकोट टेस्‍ट यानी सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू का मौका मिला था. डेब्‍यू मैच में दोनों पारियों में उन्‍होंने फिफ्टी लगाई. पहली पारी में 62 रन और दूसरे पारी में नॉटआउट 68 रन बनाए. हालांकि रांची टेस्‍ट में वो 14 और 0 ही बना पाए.

 

ध्रुव जुरेल: सरफराज खान के साथ राजकोट टेस्‍ट में ध्रुव जुरेल में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने 46 रन बनाए. जबकि एक स्‍टंप और एक कैच लिया. रांची टेस्‍ट में उन्‍होंने 90 रन और नाबाद 39 रन बनाए थे.


आकाशदीप: जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने पर चौथे टेस्‍ट यानी रांची में आकाशदीप को टीम इंडिया की तरफ से डेब्‍यू का मौका मिला. डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने 83 रन पर तीन विकेट लिए थे. हालांकि धर्मशाला टेस्‍ट में बुमराह की वापसी होने पर आकाशदीप बाहर हो गए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन को 100वें टेस्ट मैच में उनकी पत्नी और बच्चों के सामने राहुल द्रविड़ ने दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI ने शेयर की तस्वीर

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन और बेयरस्टो ने एक साथ पूरा किया 'स्पेशल शतक', टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी बार हुआ ये करिश्मा

Devdutt Padikkal Debut : कौन है देवदत्त पडिक्कल? क्यों मिला धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू का मौका, इस सीरीज में भारत ने कितने नए खिलाड़ियों को आजमाया, जानें पूरा मामला