IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : धर्मशाला के मैदान में जैसे ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आर. अश्विन (R. Ashwin) का नाम रखा. ठीक उसी पल अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अभी तक के 14वें खिलाड़ी बन गए और अब अश्विन सुनील गावस्कर व सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. अश्विन के इस ख़ास मौके को यादगार बनाने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी पत्नी और बच्चों के सामने स्पेशल गिफ्ट दिया. जिसकी तस्वीर बीसीसीआई ने एक्स हैंडल पर शेयर की है.
राहुल द्रविड़ ने क्या दिया गिफ्ट ?
धर्मशाला के मैदान में 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे अश्विन के साथ उनका परिवार भी वहां पर मौजूद था. अश्विन को इस ख़ास मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सम्मानित किया गया. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां मैदान में आए, वहीं अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन और उनके बच्चे भी साथ में थे. इस दौरान द्रविड़ ने अश्विन को उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए स्पेशल कैप भेंट में दी. अश्विन के इसी ख़ास पल की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की है.
अश्विन के नाम बड़ा रिकॉर्ड
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़े बदलाव किए. रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया गया. जबकि चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट करने वाले जसप्रीत बुमराह फिर से वापस आ गए हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही 3-1 से कब्जा जमा रखा है. ऐसे में अश्विन अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. अश्विन भारत के लिए अब 100 टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट चटकाने वाले अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे स्पिनर बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-