भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा. पहले कमाल की गेंदबाजी और फिर धांसू बल्लेबाज के दम पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को बैकफुट पर ढकेल दिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 218 रन पर ही घुटने टेक गई. कुलदीव यादव ने 5 विकेट, आर अश्विन ने 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में धमाका कर दिया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 की साझेदारी की. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया 83 रन पीछे है.
रोहित- जायसवाल की धांसू शुरुआत
इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल आए. शुभमन गिल ने रोहित का साथ देना शुरू किया. शुभमन ने भी सेट होने में ज्यादा समय नहीं लगाया और शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. रोहित 83 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगा 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं गिल 39 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कुलदीप का पंजा और अश्विन के 4 विकेट
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. शुरुआत में ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे. ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बना लेगी. लेकिन कुलदीप यादव ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने बेन डकेट को 27 रन पर अपना शिकार बनाया. इसके बाद ओली पोप को भी कुलदीप ने 11 पर चलता कर दिया. क्रॉली एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पा रहा था. इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के रूप में 175 के कुल स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवाया और इसके बाद अश्विन और कुलदीप ने टीम को ऑलआउट करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और पूरी टीम 218 रन पर ढेर हो गई.
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 108 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 79 रन बनाए. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29 और बेन फोक्स ने 24 रन बनाए. लेकिन कुलदीप यादव के पांच विकेट और आर अश्विन के 4 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम एक बार फिर सीरीज में भारतीय स्पिनरों की फिरकी में नाचती हुई दिखी. भारत के स्पिनर्स ने मिलाकर कुल 10 विकेट ले लिए. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें :-