IND vs ENG: 'डोमेस्टिक में जाओ और रन बनाओ', तीसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को मिली कड़ी चेतावनी

IND vs ENG: 'डोमेस्टिक में जाओ और रन बनाओ', तीसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को मिली कड़ी चेतावनी
राहुल द्रविड़ और श्रेयस अय्यर

Highlights:

Shreyas Iyer bad Form: श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

Shreyas Iyer bad Form: अय्यर को लेकर प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि उन्हें वापस डोमेस्टिक में जाकर रन बनाना होगा

Shreyas Iyer bad Form: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा खेल दिखाने वाले अय्यर टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ये बल्लेबज अब तक फेल रहा है और लगातार शॉर्ट पिच गेंदों पर आउट होता गया है. अय्यर को शुरुआत से ही एक टैलेंटेड बल्लेबाज के रूप में देखा गया है लेकिन अब इस बल्लेबाज पर सवाल उठ रहे हैं.

 

इंग्लैंड के खिलाफ फेल रहे अय्यर


इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया घर पर टेस्ट मैच खेल रही है लेकिन अय्यर घर पर भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. अय्यर को लगातार मौके भी मिल रहे हैं लेकिन वो इसे भुनाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं. इस बीच डोमेस्टिक में लगातार रन बनाने वाले सरफराज खान को टीम इंडिया के भीतर शामिल कर लिया गया है लेकिन अब तक उन्हें मौका नहीं मिला है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अय्यर को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह सरफराज को मौका मिल सकता है.

 

अय्यर को मिली चेतावनी

 

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने अय्यर को चेतावनी दी है. ओझा ने कहा कि जब विराट कोहली और केएल राहुल की टीम के भीतर वापसी होगी तब श्रेयस अय्यर के लिए जगह बचाना बेहद मुश्किल होगा. ओझा ने कहा कि कोहली और राहुल के आने से टीम मजबूत होगी. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट कोहली शायद अगले दोनों टेस्ट मैच मिस कर दें.

 

डोमेस्टिक में जाकर रन बनाना होगा


ओझा ने कहा कि कोई भी अनुभवी क्रिकेटर टीम के भीतर वापसी करेगा तो श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को बाहर जाना होगा. श्रेयस अय्यर फिलहाल पीछे छूट गए हैं. जब आप विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की बात करते हैं जो लगातार रन बना रहे हैं तो उनकी जगह पहली ही प्लेइंग 11 में फिक्स है. ऐसा नहीं है कि आप इन खिलाड़ियों को मौका नहीं देना चाहते हो लेकिन जब महान बल्लेबाज आते हैं तो आपके पास ज्यादा रूम नहीं बचता. आप रन न बनाने वाले क्रिकेटरों को आराम नहीं करवा सकते. उन्हें वापस डोमेस्टिक में जाना होगा और रन बनाना होगा. 
 

ये भी पढ़ें:

भारतीय बल्‍लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम, 21 चौके 4 छक्‍कों की तूफानी पारी से बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 348 रन से जीती टीम

IPL 2024: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया? सोशल मीडिया पर मची खलबली, जानें पूरी सच्चाई