IPL 2024: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया? सोशल मीडिया पर मची खलबली, जानें पूरी सच्चाई

IPL 2024: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया? सोशल मीडिया पर मची खलबली, जानें पूरी सच्चाई
टॉस के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या

Highlights:

Rohit Sharma- Hardik Pandya: रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के एक दूसरे के अनफॉलो करने की खबर सोशल मीडिया पर घूम रही है

Rohit Sharma- Hardik Pandya: दोनों ही क्रिकेटर्स की ये खबर सही नहीं है

Rohit Sharma- Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस की टीम ने उस वक्त फैंस को पूरी तरह चौंका दिया जब फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम के नए कप्तान हैं और पंड्या ही आईपीएल 2024 में टीम की कमान संभालेंगे. हार्दिक पंड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और दो सीजन तक उन्होंने टीम की कप्तानी की थी. पहले सीजन में पंड्या की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी जबकि दूसरे सीजन में टीम रनरअप रही. फैंस तक जैसे ही ये बात पहुंची रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस ने फ्रेंचाइजो को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया.

 

 

 

क्या है सच्चाई


बता दें कि अब ये कहा जा रहा है कि दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ये अटकलें लगा रहे हैं कि दोनों ही क्रिकेटर्स ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. लेकिन ये सच्चाई नहीं है क्योंकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों पहले से ही एक दूसरे को फॉलो करते थे या नहीं.  या फिर हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो किया. ऐसे में जब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आती है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.

 

 

 

 

 

पत्नी रितिका का कमेंट हुआ था वायरल


बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा की पत्‍नी रितिका सजदेह के एक कमेंट से बवाल मच गया था. उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर के उस बयान पर रिएक्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने रोहित शर्मा के हाथों से टीम की कमान लेकर हार्दिक पंड्या को सौंपने की वजह बताई थी. हेड कोच मार्क बाउचर ने स्‍मैश स्‍पोर्ट्स पॉडकास्‍ट में फ्रेंचाइजी के इस फैसले के पीछे की वजह बताई थी. जिस पर रोहित की पत्‍नी सहमत नहीं नजर आ रही हैं और उन्‍होंने अपनी नाराजगी उस पर कमेंट करके भी जता दी.

 

 


बाउचर का कहना है कि फ्रेंचाइजी का ये फैसला क्रिकेट से जुड़ा फैसला था. फ्रेंचाइजी ने पंड्या को बतौर खिलाड़ी के रूप में लाने के लिए विंडो पीरियड देखा था. उसके हिसाब से ये एक बदलाव का चरण है. बाउचर ने आगे कहा था कि भारत में काफी लोग नहीं समझते. लोग थोड़े भावुक हो जाते हैं, मगर इमोशंस को इन सबसे दूर रखना पड़ता है. उन्‍हें लगता है कि ये एक क्रिकेटिंग फैसला था, जो लिया गया है और उन्‍हें लगता है कि इससे बतौर व्‍यक्ति और बतौर खिलाड़ी रोहित का बेस्‍ट आएगा. उन्‍हें क्रीज पर जाकर रन बनाने और इसका लुत्‍फ उठाने दीजिए. बाउचर के इस बयान पर रितिका सहमत नहीं दिखीं. उन्‍होंने उस इंटरव्‍यू पोस्‍ट पर कमेंट किया. रितिका ने लिखा कि इसमें बहुत सारी चीजें गलत हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के बारे में साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने ये क्या कह दिया, सुनकर तिलमिला जाएंगे विदेशी गेंदबाज!

IND vs ENG: इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट पर भी चढ़ा जसप्रीत बुमराह का क्रेज, बीच मैदान पर हुआ ऐसा, फैंस रह गए हैरान, VIDEO