IND vs ENG: टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जुलाई 2022 में खेला था. 16 साल के टेस्ट करियर में इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए कई अहम योगदान दिए हैं. लेकिन आंध्र के बैटर को अब तक सेलेक्टर्स से समर्थन नहीं मिला. 30 साल के बल्लेबाज का अब दर्द छलका है और इस बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है. हनुमा विहारी ने कहा कि वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में वो काफी उदास हैं. लेकिन वो मेहनत करना नहीं छोड़ेंगे और टीम इंडिया में वापसी जरूर करेंगे.
विहारी को नहीं मिल रहा है मौका
हनुमा विहारी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने 7 पारी में 365 रन ठोके हैं. इस बल्लेबाज ने सीजन की शुरुआत बंगाल के खिलाफ अर्धशतक से की. इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी शतक बनाया. हनुमा विहारी नेशनल टीम में आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो 5 अलग अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. 9 मैचों में वो नंबर 6, 3, 5 और 7 नंबर पर खेल चुके हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में विहारी ने कहा कि मैं टेस्ट टीम में नहीं हूं और मुझे काफी बुरा लग रहा है. हालांकि हर किसी जिंदगी में उतार- चढ़ाव आते हैं. मेरा काम रणजी में रन बनाना है. सीजन अच्छा चल रहा है. टीम के लिए और मेरे लिए भी. ऐसे में मैं ढेर सारे रन बनाना चाहता हूं और वापसी करना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: