Rohit sharma Wife Ritika sajdeh comment: रोहित शर्मा (Rohit sharma) की पत्नी रितिका सजदेह के एक कमेंट से भूचाल आ गया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर के उस बयान पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के हाथों से टीम की कमान लेकर हार्दिक पंड्या को सौंपने की वजह बताई. हेड कोच मार्क बाउचर ने स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में फ्रेंचाइजी के इस फैसले के पीछे की वजह बताई थी. जिस पर रोहित की पत्नी सहमत नहीं नजर आ रही हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी उस पर कमेंट करके भी जता दी.
बाउचर ने आगे कहा था कि भारत में काफी लोग नहीं समझते. लोग थोड़े भावुक हो जाते हैं, मगर इमोशंस को इन सबसे दूर रखना पड़ता है. उन्हें लगता है कि ये एक क्रिकेटिंग फैसला था, जो लिया गया है और उन्हें लगता है कि इससे बतौर व्यक्ति और बतौर खिलाड़ी रोहित का बेस्ट आएगा. उन्हें क्रीज पर जाकर रन बनाने और इसका लुत्फ उठाने दीजिए.
रितिका का बाउचर के बयान पर कमेंट
बाउचर के इस बयान पर रितिका सहमत नहीं दिखीं. उन्होंने उस इंटरव्यू पोस्ट पर कमेंट किया. रितिका ने लिखा कि इसमें बहुत सारी चीजें गलत हैं. रितिका का ये कमेंट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम लोगों के निशाने पर आ गई है. रितिका के इस कमेंट के बाद तो रोहित के फैंस फ्रेंचाइजी को ट्रोल करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: