IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को अनुभव का चखाया स्वाद, एक को किया बोल्ड तो दूसरे को स्लिप में कैच VIDEO

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को अनुभव का चखाया स्वाद, एक को किया बोल्ड तो दूसरे को स्लिप में कैच VIDEO
जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए रोहित शर्मा

Story Highlights:

James Anderson: जेम्स एंडरसन ने रोहित और जायसवाल को आउट कर दिया है

IND vs ENG: लंच तक टीम इंडिया ने 130 रन बना लिए हैं

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपने अनुभव से टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स को पानी पिला दिया. एंडरसन ने दोनों ओपनर्स को आउट कर इंग्लैंड की टीम को शुरुआती सफलता दिलाई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां क्लीन बोल्ड हो गए, वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) स्लिप में कैच दे बैठे. एंडरसन नई गेंद से कितने खतरनाक दिखते हैं ये हम कई बार देख चुके हैं और इस बार भी उन्होंने तीसरे दिन की सुबह कुछ ऐसा ही किया.

अनुभव के आगे रोहित- जायसवाल ढेर

 

एंडरसन ने सबसे पहले 29 के स्कोर पर रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा. ये गेंद एकदम परफेक्ट थी. एंडरसन ने सीधी गेंद फेंकी जो सीधे रोहित के बल्ले और पैड के बीच से होती हुई विकेटों को जा घुसी. रोहित इस गेंद को रोकने की कोशिश में थे लेकिन इसके बावजूद एंडरसन की गेंद उनका डिफेंस भेदकर उन्हें क्लीन बोल्ड कर गई. रोहित इस गेंद को देख पूरी तरह चौंक गए. इसके बाद एक रन बाद यानी की 30 के कुल स्कोर पर पिछली पारी के हीरो और दोहरा शतक ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल शिकार बने.

एंडरसन ने जायसवाल को बाहर जाती गेंद फेंकी. जायसवाल ने इस गेंद पर हल्की ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में चली गई. 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर एंडरसन ने रोहित और 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जायसवाल को पवेलियन भेजा.

 

मैच पर भारत की पकड़


मैच की बात करें तो फिलहाल मैच पर भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं और टीम के पास 273 रन की लीड है. श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार भी सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं और फिलहाल क्रीज पर अक्षर पटेल और अर्धशतक ठोकने वाले शुभमन गिल हैं. भारत को अगर ये टेस्ट बचाना है तो टीम को 400 से ज्यादा रनों की लीड देनी होगी. इससे पहले जसप्रीत बुमराह के कहर से इंग्लैंड की टीम बच नहीं पाई और पूरी टीम पहली पारी में 253 रन ही बना पाई. बुमराह ने इस दौरान कुल 6 विकेट अपने नाम किए. भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

ILT20: आजम खान ने छक्के- चौकों की बरसात कर डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई 6 विकेट से जीत, अकेले लड़े हेटमायर फिर भी हार गई जायंट्स

ILT20: 16 गेंदों में रसेल का तूफान तो अंग्रेज गेंदबाज ने पलटा मैच, वॉर्नर की दुबई कैपिटल्स को नाइट राइडर्स ने 29 रन से हराया

विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने को लेकर दी खबर, फिर कुछ ही घंटो बाद...