IND vs ENG: जो रूट ने बैजबॉल को कहा टाटा, बाय- बाय, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन और पोटिंग की सूची में हुए शामिल

IND vs ENG: जो रूट ने बैजबॉल को कहा टाटा, बाय- बाय, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन और पोटिंग की सूची में हुए शामिल
जो रूट

Highlights:

Joe Root 50: जो रूट ने अब जाकर सीरीज में पहला 50 बनाया है

Joe Root 50: जो रूट इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 91 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने नया इतिहास बना दिया है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम रांची के मैदान पर चौथा टेस्ट खेल रही है. मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हो गया. डेब्यूटेंट आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से अंग्रेज बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया और 12 ओवरों के भीतर ही टीम के तीन विकेट गिरा दिए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और अश्विन ने 1-1 विकेट लिए. इस तरह आधी टीम 112 रन पर ही ढेर हो गई. लेकिन तभी जो रूट और बेन फोक्स ने मिलकर पारी को संभाला. पहली बार सीरीज में जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोका.

 

अर्धशतक ठोक रचा इतिहास


जो रूट ने इस अर्धशतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. ये बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाला दुनिया का छठा बल्लेबाज बन गया है. रूट के नाम 91 अर्धशतक हो चुके हैं. वो इसके साथ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

 

 

 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर:

 

सचिन तेंदुलकर- 119 (329 पारी)
जैक्स कैलिस - 103 (280 पारी)
रिकी पोंटिंग- 103 (287 पारी)
राहुल द्रविड़ - 99 (286 पारी)
चंद्रपॉल - 96 (280 पारी)
जो रूट- 91* (254 पारी)

 

इसके साथ ही जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को भी पीछे छोड़ दिया है. एलेस्टर कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से कुल 90 टेस्ट अर्धशतक थे. लेकिन रूट के नाम अब 91 टेस्ट अर्धशतक हो चुके हैं.

 

बता दें कि इससे पहले रूट का सीरीज में सर्वोच्च स्कोर 29 का था. बैजबॉल के चक्कर में इस बल्लेबाज ने लगातार संघर्ष किया लेकिन अब इस बल्लेबाज ने बैजबॉल को टाटा, बाय- बाय कह दिया है जिसका फायदा उन्हें रन बनाने में मिला. इससे पहले रूट ने 6 पारी में कुल 77 रन ही ठोके थे.

 

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर


जो रूट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट के नाम अब 20 अर्धशतक हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम भी 20, जावेद मियांदाद के नाम 19 और क्लाइव लॉयड के नाम 19 है.
 

ये भी पढ़ें:

इशान किशन-श्रेयस अय्यर को BCCI से मिलेगी तगड़ी सजा, इस लापरवाही के चलते झेलनी होगी कार्रवाई!

Sports News 23rd February: आकाश दीप का धमाकेदार डेब्यू, IPL 2024 के शेड्यूल के ऐलान के साथ WPL का भी आगाज, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें