भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का तीसरा दिन बेहद रोमांचक साबित हुआ. 177 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया के कुल 7 विकेट गिर चुके थे और इसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने ऐसी बल्लेबाजी की जिससे अंग्रेज बैकफुट पर चले गए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खासकर स्पिनर्स ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह फंसा लिया था. लेकिन इसपर रोक जुरेल और कुलदीप ने लगाई. कुलदीप हालांकि 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जुरेल अंत में 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ये बल्लेबाज 10 रन से अपने शतक से चूक गया. लेकिन 90 रन की पारी खेलकर भी अब जुरेल की हर तरफ चर्चा हो रही है.
जिगरी दोस्त हैं रिंकू और जुरेल
लेकिन इस बीच जुरेल के जिगरी दोस्त और टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उनके लिए भावुक मैसेज दे दिया है. रिंकू सिंह और जुरेल यूपी के लिए एक साथ खेलते हैं. ऐसे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बल्लेबाज ने जुरेल के साथ फोटो लगाई और उनके लिए लिखा कि, मेरे भाई, सपने साकार करने का समय आ गया है.
बता दें कि जुरेल और रिंकू कितने अच्छे दोस्त हैं इसका खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू के दौरान हुआ था जब जुरेल ने इसका खुलासा किया था. जुरेल ने कहा था कि रिंकू सिंह उनके बेहद अच्छे दोस्त हैं और जब उन्होंने केकेआर के लिए 5 छक्के लगाए थे तब उन्हें ही सबसे पहले फोन किया था.
5 छक्के लगाने के बाद किया था फोन
जुरेल ने हंसते हुए बताया था कि वो लॉर्ड रिंकू हैं. वह बहुत अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं. वह मेरे रूममेट भी हैं. जब उन्होंने (आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ) पांच छक्के लगाए, तो उन्होंने सबसे पहले मुझे फोन किया. उन्होंने फोन किया और पूछा कैसा लगा? बता ना कैसा लगा?' (यह कैसा था? फिर उन्होंने पूछा, 'मेरे बारे में बात चल रही थी क्या?' क्या लोग मेरे बारे में बात कर रहे थे?).''
गावस्कर ने भी की तारीफ
जुरेल की पारी को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है है. लेकिन इन सबसे बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना एमएस धोनी से कर दी है. कमेंट्री के दौरान गावस्कर जुरेल की पारी को ध्यान से देख रहे थे और उन्होंने कहा कि ये बल्लेबाज अगला धोनी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: