Sarfaraz Khan Father: डोमेस्टिक में अपनी बल्लेबाजी से धमाका करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आखिरकार टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज ने डेब्यू किया. सरफराज को कई बार टीम इंडिया में जगह नहीं मिली जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब हल्ला मचाया और सरफराज को टीम में जगह देने की बात कही. सरफराज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
डोमेस्टिक में कमाल करने का मिला फल
सरफराज खान की डोमेस्टिक में औसत 69.85 की है. वहीं पिछले तीन सीजन से बल्लेबाज रिकॉर्ड रन बना रहा है. लेकिन राजकोट टेस्ट से बाहर होने वाले केएल राहुल की जगह अब इस खिलाड़ी को चुन लिया गया है. सरफराज सालों से मेहनत करते आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें लेजेंड्री अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप दिया. इस दौरान उनके पिता और उनकी पत्नी भी मैदान पर मौजूद थीं. दोनों वो पल देख रहे थे जब सरफराज को टेस्ट कैप मिली. ऐसे में पिता की आंखों से आंसू नहीं रुके. पिता ने बेटे के टेस्ट कैप को चूमा और उन्हें ढेर सारी बधाई दी.
भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया इस मैच पर हर हाल में कब्जा कर सीरीज जीत की तरफ बढ़ना चाहती है. लेकिन ये मैच सरफराज खान और उनके करियर के लिए भी बेहद अहम है. एक तरफ उनके भाई से अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से कमाल दिखाया. वहीं दूसरी तरफ अब सरफराज को टीम इंडिया के लिए खुद को साबित करना है.
ये भी पढे़ं-