IND vs ENG: शोएब बशीर ने रचा इतिहास, भारत के 5 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs ENG: शोएब बशीर ने रचा इतिहास, भारत के 5 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज
शोएब बशीर

Highlights:

IND vs ENG: शोएब बशीर ने नया इतिहास बना दिया

IND vs ENG: शोएब बशीर भारत में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं

इंग्लैंड के लिए दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में रांची के मैदान पर कमाल कर दिया. शोएब बशीर ने अपना मेडन 5 विकेट हॉल पूरा कर दिया है. बशीर की फिरकी में एक नहीं बल्कि आधी भारतीय टीम फंस गई और इस तरह टीम इंडिया को 307 रन पर ढेर करने में इस स्पिनर का सबसे अहम योगदान रहा. बशीर ने अपनी गेंदबाजी में शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप का विकेट लिया.

इसी के साथ शोएब बशीर पांच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. 20 साल और 135 दिन के बशीर दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स (19 साल, 323 दिन) से पीछे हैं जिन्होंने 1996 में कानपुर में टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. बशीर ने इस सीरीज में डेब्यू किया और केवल अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. वह अब सीरीज में नौ विकेट ले चुके हैं.

भारत में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा विदेशी गेंदबाज

 

1) पॉल एडम्स - 6/55 बनाम भारत, 1996 - 19 साल, 323 दिन

2)शोएब बशीर - 5/119 बनाम भारत, 2024 - 20 साल, 135 दिन

3) राशिद खान - 5/82 बनाम आयरलैंड, 2019 - 20 साल, 176 दिन

 

मैच की बात करें भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ध्रुव जुरेल (90) और कुलदीप यादव (28) की अहम पारियों के बूते टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन इंग्लैंड ने 46 रन की बढ़त ले ली. उसकी तरफ से दूसरा ही टेस्ट खेल रहे शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. टॉम हार्टली ने तीन शिकार किए. इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन तक चली थी. भारत ने दूसरे दिन एक समय 177 पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जुरेल-कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 70 और जुरेल व आकाश दीप के बीच नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को वापसी कराने में मदद की.

 

ये भी पढ़ें:

Dhruv Jurel ने पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकने के बाद किया सैल्यूट सेलिब्रेशन, जानिए इसका कारगिल जंग से कनेक्शन

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे