Sarfaraz khan, India vs England: जय शाह ने सरफराज खान के सेलेक्शन पर मीडिया पर साधा निशाना, बोले- टीम इंडिया को जीतना...

Sarfaraz khan, India vs England: जय शाह ने सरफराज खान के सेलेक्शन पर मीडिया पर साधा निशाना, बोले- टीम इंडिया को जीतना...
सरफराज खान ने राजकोट टेस्‍ट में डेब्‍यू किया

Highlights:

Sarfaraz khan, Ind vs Eng: सरफराज खान ने राजकोट टेस्‍ट में किया डेब्‍यू

Jay shah: सरफराज खान के सेलेक्‍शन पर जय शाह ने कहा कि वो खराब खिलाड़ी नहीं हैं

Sarfaraz khan debut, Ind vs Eng: सरफराज खान (Sarfaraz khan) को आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू का मौका मिल ही गया. राजकोट टेस्‍ट में अनिल कुंबले में उन्‍हें डेब्‍यू कैप दी. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ने वाले सरफराज को विशाखापतनम टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया का बुलावा आया था और अब राजकोट में उन्‍हें डेब्‍यू का मौका मिला. 

 

भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सरफराज खान के सेलेक्‍शन को लेकर मीडिया पर निशाना साधा. दरअसल सरफराज घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से रन बरसा रहे थे, मगर इसके बावजूद उन्‍हें टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. लंबे समय से टीम इंडिया में उन्‍हें मौका देने की मांग भी जा रही थी. जिसके बाद अब उन्‍हें मौका मिला.

 

जय शाह का मीडिया पर निशाना

जय शाह ने राजकोट टेस्‍ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी प्‍लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा और सेलेक्‍टर्स ही उनका भविष्‍य तय करेंगे कि अगर कोई रेड बॉल में अच्‍छा है तो उसे रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही पड़ेगा. इसके बाद जय शाह ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा-

 

आप लोग सरफराज के लिए कितना बोल रहे थे, जब उनका मौका आया तो वो टीम में आ ही गए . ये समझने की बात है, कभी कभार टीम को जीतना होता है. सरफराज खराब प्‍लेयर नहीं हैं, जब उनकी जगह बनी, तब टीम में आ ही गए. 

 

सरफराज खान के नाम 45 मैचों में 3912 रन है, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. उनके नाम  फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी है.

 

ये भी पढे़ं-

IND vs ENG, 3rd Test: सरफराज खान के डेब्‍यू पर पिता की फूटी रुलाई, फिर बेटे की कैप को चूमा, देखें इमोशनल कर देने वाला Video

IND vs ENG, 3rd Test: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का राजकोट टेस्‍ट में डेब्‍यू, भारत ने किए चार बदलाव, जानें प्‍लेइंग इलेवन

क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया