Rohit Sharma, IND vs ENG: भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 192 रन का टारगेट दिया था, जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित और शुभमन गिल (Shubman gill) ने अर्धशतक लगाया. जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने बताया कि इस शानदार जीत में किस खिलाड़ी की अहम भूमिका रही. भारतीय कप्तान का कहना है कि ये सीरीज बहुत मुश्किल रही, मगर जीतकर अच्छा लगा.
रोहित ने बताया कि यंग खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की रांची में मिली जीत में अहम भूमिका रही. सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जुरेल ने रांची में बल्ले से कमाल किया. रोहित ने जीत के बाद जुरेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जुरेल ने धैर्य और संयम दिखाया. उनकी 90 रन की पारी अहम थी. शुभमन गिल के साथ दूसरी पारी में कमाल थी. जुरेल ने पहली पारी में 6 चौके और चार छक्कों के दम पर 149 गेंदों में 90 रन बनाए थे. जुरेल के रूप में भारत को पहली पारी में आखिरी झटका लगा था. उनके दम पर पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड की 353 रन की पारी का जवाब देते हुए 307 रन बनाए.
रोहित के विकेट के बाद लड़खड़ाई टीम
भारत पहली पारी में भले ही पिछड़ गया था, मगर गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 145 रन पर ऑलआउट करके टीम की वापसी कराई. इंग्लैंड ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया. जिसके जवाब में भारत की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच 84 रन की पार्टनरशिप हुई. जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद रोहित शर्मा भी 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित के विकेट के बाद तो भारतीय पारी लड़खड़ा गई.
गिल और जुरेल बने दीवार
रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई थी. भारत ने 120 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. भारत को मुश्किल परिस्थिति से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बाहर निकाला. दोनों के बीच अटूट 72 रन की पार्टनरशिप हुई. गिल और जुरेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. जहां गिल 52 रन पर नॉटआउट रहे. वहीं जुरेल 39 गेंदों पर नॉटआउट रहे.
ये भी पढ़ें: