IND vs ENG, 5th Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इंग्लैंड ने लंच तक बेन डकेट और ओली पोप (Ollie Pope) के रूप में 100 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए. ओली पोप 25.3 ओवर में कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट हुए और इस विकेट के साथ ही लंच हो गया. पोप 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. निराशा पोप के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. वो समझ गए थे कि वो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ध्रुव जुरेल के जाल में फंस गए हैं. उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी.
जुरेल ने उनकी गलती पकड़ ली थी और उन्होंने कुलदीप को एक गेंद पहले ही पोप के शिकार का तरीका बता दिया था. पोप के विकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जुरेल के वो तीन शब्द साफ सुनाई दे रहे हैं, जिसमें पोप फंस गए और अपना विकेट गंवा दिया. पोप का विकेट भले ही कुलदीप के खाते में जुड़ा, मगर जुरेल की इसमें बराबर की भागीदारी रही.
बढ़ेगा ये आगे, बढ़ेगा आगे.
छा गए ध्रुव जुरेल
जुरेल ने कुलदीप को बता दिया था कि पोप काफी बाहर निकल रहे हैं और वो अगली गेंद पर भी बाहर ही निकलेंगे. यानी उनके पास स्टंप का मौका है. अगली गेंद पर हुआ भी वैसा ही. कुलदीप की गुगली पर पोप क्रीज से काफी बाहर निकल गए और गेंद उनके करीब से निकलकर जुरेल के ग्लव्स में चली गई. पोप जब तक वापस लौटने की कोशिश करते, तब तक काफी देर हो गई थी. पोप के पास पवेलियन लौटने के अलावा कोई और मौका नहीं था. उन्हें निराश होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा, मगर इस विकेट के बाद जुरेल छा गए. उनकी समझ की तारीफ होने लगी.
ये भी पढ़ें :-