R ashwin, 100 Test match: आर अश्विन (R ashwin) धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचने वाले हैं. भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में वो अपना नाम दर्ज कराने के काफी करीब हैं. धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. धर्मशाला टेस्ट में अश्विन जैसे ही मैदान पर कदम रखेंगे, वो इतिहास रच देंगे. धर्मशाला टेस्ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट होगा और वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले भारत की तरफ से अभी तक 13 खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. सुनील गावस्कर भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. जबकि सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें-