IND vs ENG, Ranchi Pitch Report : रांची में अभी तक टेस्ट मैच नहीं हारी टीम इंडिया, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज और क्या है मैदान में भारत का रिकॉर्ड?

IND vs ENG, Ranchi Pitch Report : रांची में अभी तक टेस्ट मैच नहीं हारी टीम इंडिया, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज और क्या है मैदान में भारत का रिकॉर्ड?
रांची के मैदान में प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs ENG, Ranchi Pitch Report : भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होगा रांची टेस्ट

IND vs ENG, Ranchi Pitch Report : रांची टेस्ट मैच में जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs ENG, Ranchi Pitch Report : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाना है. इस मैच के लिए भारत और इंग्लैंड (India vs England) दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. अभी तक तीन टेस्ट मैच में 1-2 से पिछड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जहां गेंदबाजी में हाथ खोले और वह करीब आठ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. वहीं इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 21 विकेट चटकाने वाले ओली रोबिनसन को भी रांची टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर डाला. ऐसे में चालिए जानते हैं कि रांची में भारत का रिकॉर्ड कैसा है और किस तरह का पिच का मिजाज टेस्ट क्रिकेट में रहता है.


भारत का रांची में रिकॉर्ड 


रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो टेस्ट टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट टीम इंडिया ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को ड्रॉ पर समाप्त किया था. जबकि इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका को रांची के मैदान में पारी और 202 रन से हराया था.

जानें कैसा है पिच का मिजाज ?


वहीं रांची के मैदान में अगर सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में विशाल 603 रन का स्कोर बनाया था. जबकि टेस्ट टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इस मैदान पर 212 रनों की पारी भी खेल चुके हैं. इस मैदान की पिच पर नजर डालें तो शुरुआत में विकेट काफी सपाट होता है जबकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाती है. रांची के मैदान में अभी तक जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उसे जीत हासिल हुई है. इस लिहाज से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर रांची में इंग्लैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, 10 Teams Schedule : आईपीएल 2024 के 17 दिन में कौन सी टीमें खेलेंगी सबसे अधिक मैच और किसको मिले सबसे कम, जानिए सभी 10 टीमों का शेड्यूल

IPL 2024 Schedule Announced : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा