IND vs ENG: टीम इंडिया को नहीं लग रहा इंग्लैंड से मिलने वाले टारगेट का डर, कोच बोले- हम कोई...

IND vs ENG: टीम इंडिया को नहीं लग रहा इंग्लैंड से मिलने वाले टारगेट का डर, कोच बोले- हम कोई...
आर अश्विन और रोहित शर्मा के लिए हैदराबाद टेस्ट का दिन आसान नहीं रहा.

Story Highlights:

IND vs ENG Test के तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के पास 126 रन की बढ़त है.IND vs ENG Test के तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए ऑली पोप ने शतक उड़ाया.

IND vs ENG Test: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में उनके खिलाड़ियों में लक्ष्य को लेकर डर नहीं होगा. इंग्लिश टीम दूसरी पारी में अभी तक 126 रन की बढ़त ले चुकी है. ऑली पोप (148) के नाबाद शतक के बूते मेहमान टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन का स्कोर बना लिया. इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन बढ़िया खेल दिखाया. उसने भारत की 190 रन की बढ़त को पाटा और फिर लीड ली. म्हाम्ब्रे ने दिन के खेल के बाद कहा, 'हम किसी विशेष लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कल सुबह का मकसद है जल्दी से विकेट लेना और स्कोर को समेटना. हम लक्ष्य तय कर खुद पर कोई दबाव नहीं डाल रहे हैं. हम केवल सही जगह पर गेंद फेंकना चाहते हैं जिससे टर्न और बाउंस मिल सके.'

भारतीय बॉलिंग कोच ने कहा कि पिच से जो टर्न मिल रहा है उससे आसानी से निपटा जा सकता है. यह तेज टर्न नहीं है और इससे भरोसा मिलता है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहले सेशन के बाद से जिस तरह से खेल आगे बढ़ा है, गेंद को जितना टर्न मिला है, मुझे लगता है कि दूसरी पारी में यह बेहतर हो गया. मुझे लगता है कि कल (चौथे दिन) और ठीक होगा और धीमा रहेगा. कुछ टर्न रहेगा लेकिन यह वैसा नहीं होगा जैसे भारतीय उपमहाद्वीप के विकेट्स पर होता है. थोड़ा टर्न मिलेगा लेकिन चुनौतीभरा नहीं होगा.'

म्हाम्ब्रे ने बैजबॉल को सराहा

 

बॉलिंग कोच बोले- इंग्लैंड ने हिम्मत दिखाई

 

भारत के लिए खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज ने माना कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सही समय पर भारतीय बॉलर्स के सामने हिम्मत दिखाई. उन्होंने कहा, 'जब बल्लेबाज अलग-अलग जगह खेलने लगताा है तो ऐसा होता है. यह एक चुनौती है. पोप ने स्क्वेयर लेग इलाके को अपनाया और अच्छे से रिवर्स स्वीप खेला. उन्होंने जरूरत के समय हमला बोला. लेकिन हमें सब्र रखने की जरूरत है.'

 

ये भी पढ़ें

Ranji Trophy: 0,0,0,0,0... 29 गेंद 11 रन और दिल्ली के 5 बल्लेबाजों का डब्बा गोल, 33 साल के बॉलर ने लगातार दूसरी हैट्रिक से बरपाया कहर
IND vs ENG : ओली पोप के शतक से फूले नहीं समा रहे जो रूट, कहा- दुनिया के इस हिस्से में...
AUS vs WI: गाबा में फिर टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? वेस्ट इंडीज से मिला चुनौतीभरा लक्ष्य, पीछा करते हुए लड़खड़ाई पैट कमिंस की सेना